कोटा। एसआर पब्लिक सी. सै. स्कूल में बच्चों के लिए ‘‘अच्छा स्पर्श व बुरा स्पर्श’’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित की गई। प्रवक्ता प्रियंका कपूर ने बताया कि भारत जैसे बड़े देश में हर 1 घंटे में 4 बच्चे शोषण का शिकार हो रहे हैं। इन नाजुक उम्र में होने वाले आघात के परिणामों के बारे में समझा नहीं सकते हैं। इसलिए उन्हें अच्छे व बुरे स्पर्श पर शिक्षित करना जरूरी है।
प्रियंका कपूर ने बताया कि किसी भी छोटे उम्र के लड़के व लड़कियां इस शर्मनाक कृत्य के शिकार हो सकते हैं। माता-पिता को यह जानना जरूरी हैं कि शोषण में पक्षपातपूर्ण या लिंगभेद नहीं होता है। यह स्वीकार करना भी बेहद शर्मनाक है कि अपराधी करीबी रिश्तेदार या आस पड़ोस के लोग भी हो सकते हैं । हर माता-पिता चिंतित रहते हैं कि मेरा बच्चा कहां सुरक्षित है ।
प्रियंका ने बताया कि माता-पिता को चिंता करने के बजाय हमें बच्चे को शिक्षित करना चाहिए। बच्चों को इस पर आधारित फिल्म ‘‘कोमल’’ दिखायी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम विभाग सचिव आई.ए.एस. नवीन जैन थे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन आनंद राठी, निदेशक अंकित राठी व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त कर स्मृति चिह्न भेंट किया ।

