नई दिल्ली। Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (21 अगस्त) को बढ़त में खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82231 के डे हाई पर पहुंचने के बाद अब 296 अंक ऊपर 82153 पर है। एक समय यह 81921 पर आ गया था।
निफ्टी भी 25144 के डे हाई को टच करने के बाद 25124 पर है और इसमें 74 अंकों की बढ़त है। हैवीवेट शेयरों में खरीदारी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त में खुले। एनएसई निफ्टी-50 मजबूती के साथ 91.45 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,142 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 362.62 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 82,220.46 पर ओपन हुआ।
निवेशक आज आने वाले भारत के विनिर्माण और सेवा फ्लैश पीएमआई का इंतजार कर रहे हैं। वस्तु एवं सेवा कर (GST) में सुधार, रूस-यूक्रेन बातचीत में प्रगति और भारत-चीन संबंधों में सुधार के संकेत का बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत
एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। निवेशकों ने एसएंडपी 500 इंडेक्स की चार दिनों की गिरावट पर चिंता जताई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.07 प्रतिशत नीचे था। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स लगभग 1 प्रतिशत ऊपर था।
टेक्नीकल शेयरों में बुधवार को लगातार बिकवाली और रिटेल कंपनियों के मिलेजुले नतीजों के कारण वॉल स्ट्रीट पर मिला-जुला रुख रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 0.24 प्रतिशत और टेक्नोलॉजी-बेस्ड नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.67 प्रतिशत नीचे रहा। हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स पॉजिटिव रुख के साथ लगभग स्थिर रहा।

