सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

0
8

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह टॉप-10 में शामिल सात कंपनियों की संयुक्त बाजार पूंजी में रु 1,28,281.52 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज हुई। इस दौरान शेयर बाजार में समग्र सकरात्मक रुझान दिखा और BSE का बैच मार्क (बेंचमार्क) 669.14 अंक (0.79%) चढ़ा।

सबसे बड़े लाभार्थी रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल —

  • रिलायंस की बाजार पूंजी रु 36,673 करोड़ बढ़कर रु 20,92,052.61 करोड़ हो गई।
  • भारती एयरटेल की बाजार पूंजी रु 36,579.01 करोड़ बढ़कर रु 12,33,279.85 करोड़ पर पहुंच गई।

अन्य जिन कंपनियों ने लाभ दिखाया उनमें एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं। वहीं बजाज फाइनेंस, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) और आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हिस्सेदारी में कमी आई।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का मार्केट वैल्यू ₹17,490.03 करोड़ बढ़कर अब ₹6,41,688.83 करोड़ हो गया। टीसीएस का मार्केट कैप भी ₹16,299.49 करोड़ की तेजी में आकर ₹11,39,715.66 करोड़ पर पहुंच गया।

बैंकों में एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्य ₹14,608.22 करोड़ बढ़कर ₹15,35,132.56 करोड़ हो गया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मकैप ₹4,846.08 करोड़ की वृद्धि से ₹8,97,769.87 करोड़ रहा।

उपभोक्ता वस्तु कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्य ₹1,785.69 करोड़ बढ़कर ₹5,71,972.75 करोड़ पर पहुंचा।

दूसरी ओर बाजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू ₹8,244.79 करोड़ घटकर ₹6,25,328.59 करोड़ हो गई। LIC का मार्केट कैप भी ₹4,522.38 करोड़ गिरकर ₹5,70,578.04 करोड़ रह गया, और ICICI बैंक का मकैप ₹1,248.08 करोड़ कम होकर ₹9,79,126.35 करोड़ पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ देश की सबसे महंगी कंपनी बनी हुई है। उसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बाजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का क्रम है।