सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों की मार्केट कैप ₹72285 करोड़ बढ़ी

0
9

नई दिल्ली। Market Cap News : देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच की संयुक्त मार्केट वैल्यूएशन में पिछले सप्ताह ₹72,284.74 करोड़ की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़त के सबसे बड़े लाभार्थी Tata Consultancy Services (TCS) और Infosys रहे।

पिछले सप्ताह Bharti Airtel, TCS, ICICI Bank, Infosys और Bajaj Finance की मार्केट वैल्यू बढ़ी, जबकि Reliance Industries, HDFC Bank, State Bank of India, Larsen & Toubro और LIC के मार्केट कैप में गिरावट आई। पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स में मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह 5.7 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि NSE Nifty 16.5 अंक गिरा।

पांच कंपनियों की मार्केट वैल्यू बढ़ी

  1. टीसीएस : ₹35,909.52 करोड़ बढ़कर ₹11,71,862.37 करोड़
  2. इंफोसिस : ₹23,404.55 करोड़ बढ़कर ₹6,71,366.53 करोड़
  3. बजाज फाइनेंस : ₹6,720.28 करोड़ बढ़कर ₹6,52,396.39 करोड़
  4. भारती एयरटेल : ₹3,791.9 करोड़ बढ़कर ₹12,01,832.74 करोड़
  5. आईसीआईसीआई बैंक: ₹2,458.49 करोड़ बढ़कर ₹9,95,184.46 करोड़

पांच कंपनियों की गिरी

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज : ₹35,116.76 करोड़ घटकर ₹20,85,218.71 करोड़
  2. एलआईसी : ₹15,559.49 करोड़ घटकर ₹5,50,021.80 करोड़
  3. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया : ₹7,522.96 करोड़ घटकर ₹8,96,662.19 करोड़
  4. एचडीएफसी बैंक: ₹5,724.03 करोड़ घटकर ₹15,43,019.64 करोड़
  5. लार्सन एंड टूब्रो: ₹4,185.39 करोड़ घटकर ₹5,55,459.56 करोड़

सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  2. एचडीएफसी बैंक
  3. भारती एयरटेल
  4. टीसीएस
  5. आईसीआईसीआई बैंक
  6. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  7. इन्फोसिस
  8. बजाज फाइनेंस
  9. लार्सन एंड टूब्रो
  10. एलआईसी

विशेषज्ञों के अनुसार, TCS और Infosys में हुई बढ़त निवेशकों के लिए राहत देने वाली रही, जबकि Reliance और HDFC Bank जैसी बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट ने बाजार में मिश्रित रुख दिखाया।