सीबीएसई 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 23 से

0
262

नई दिल्ली। CBSE compartment Exam Admit Card 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2021-22 की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाओं के घोषित परिणामों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। दोनों ही कटेगरी के सीनियर सेकेंड्री और सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को परीक्षा संगम पोर्टल, parikshasangam.cbse.gov.in पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा एक्टिव कर दिया गया है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टूडेंट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड 2022 (compartment Exam admit card 2022) डाउनलोड करने के लिए परीक्षा संगम पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद स्कूल (गंगा) सेक्शन पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर प्री-एग्जाम एक्टिविटीज पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज कंपार्टमेंट एग्जाम एडमिट कार्ड 2022 से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड पेज पर जाना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को अपनी यूजर आइडी व पासवर्ड व स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं स्क्रीन पर अपना प्रवेश पत्र देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी छात्रों को सेव कर लेनी चाहिए।

सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक

कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से
सीबीएसई कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड 2022 जारी किए जाने से पहले बोर्ड ने सीनियर सेकेंड्री और सेकेंड्री कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी किया था। सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट डेटशीट 2022 के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी। जहां 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम अगस्त 23 अगस्त तक विभिन्न निर्धारित तारीखों आयोजित किए जाएंगे तो वहीं 10वीं की परीक्षाएं 29 अगस्त 2022 तक विभिन्न तिथियों पर आयोजित होंगी।

सीबीएसई कंपार्टमेंट 10वीं डेटशीट 2022 डाउनलोड लिंक

सीबीएसई कंपार्टमेंट 12वीं डेटशीट 2022 डाउनलोड लिंक