वर्ष के अंतिम दिन बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 545 अंक चढ़कर 85200 के पार

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed : एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बुधवार (31 दिसंबर) को साल 2025 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए।

इसी के साथ बाजार में पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को ऊपर की तरफ पुश मिला। जबकि आईटी शेयरों में बिकवाली ने तेजी पर नेगेटिव असर डाला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 84,793.58 पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में बढ़त देखी गई। कारोबार के दौरान यह 85,437 अंक तक चढ़ गया था। अंत में 545.52 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 85,220.60 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) बढ़त के साथ 25,971.05 पर खुला। खुलते ही यह 26 हजार के पार चला गया। अंत में 190.75 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी लेकर 26,129.60 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”2026 में सकारात्मक उछाल की उम्मीदें बढ़ रही हैं। इसे मांग की बेहतर होती स्थितियों से समर्थन मिल सकता है। निवेशकों की धारणा आने वाले समय में कॉरपोरेट अर्निंग्स और जीडीपी ग्रोथ में संभावित तेजी पर निर्भर रहने की संभावना है।”

उन्होंने कहा, ”आज के कारोबार में मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। सरकार के स्टील उत्पादों पर आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की वजह से। वहीं ऑयल एंड गैस सेक्टर ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, जहां स्थिर मांग और मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन की उम्मीदों ने शेयरों को सपोर्ट दिया।”

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाइटन और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे।

ब्रोडर मार्केट में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.19 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी (0.3 प्रतिशत की गिरावट) को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स में तेजी देखी गई। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके बाद निफ्टी बैंक, रियल्टी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया और केमिकल्स इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।