कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि सरकार की योजनायें एवं नीतियां तो बेहतरीन है, परन्तु वह धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। वे गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा ओद्योगिक एवं पर्यटन विकास के अर्तगत देय परिलाभों को लेकर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उद्यमी एवं होटल व्यवसाई जब इन योजनाओं को देखते हुए अपना निवेश करने का मानस बनाता है, तो उसे भारी परेशानियों का सामना करा पडता है। इनवेस्टमेन्ट राजस्थान के दौरान करोडों रुपये के एमओयू हुए परन्तु धरातल पर कितना काम हुआ है, यह बेहद चिन्तनीय विषय है।
माहेश्वरी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशक को भूमि रुपान्तरण कराने के लिए ही छः विभागों की एनओसी लेनी पड़ती है एवं कई तरह के लाइसेंसों को लाइन लगी होती है। सरकार को वास्तव में राज्य के ओद्योगिक विकास एवं पर्यटन विकास को आगे बढ़ाना है तो सरकारी स्तर पर सहयोगात्मक रवैया एवं सरल प्रक्रिया को गुजरात की तर्ज पर लागू करना होगा। कार्यशाला में हाड़ौती क्षेत्र के उद्यमी एवं पर्यटन से जुडे लोगो ने भारी मात्रा में भाग लिया।

