दिल्ली/कोटा। झारखंड स्थित पवित्र तीर्थ क्षेत्र सम्मेदशिखर के संबंध में केंद्रीय वन एवम् पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव द्वारा इको सेंसेटिव ज़ोन (eco sensitive zone) की अधिसूचना के क्रियान्वयन पर रोक लगाने के आदेश जारी किया गया
समग्र जैन समाज भारत के अध्यक्ष राकेश जैन (मडिया ) ने बताया कि सम्मेदशिखर के मामले में देश भर के जैन समाज की भावनाओं को लेकर राष्ट्र नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय वन एवम् पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से विस्तृत चर्चा हुई थी।
इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सम्मेदशिखर को जैन धर्म का सबसे पवित्र और पूजनीय तीर्थ क्षेत्र मानते हुए इको सेंसेटिव ज़ोन को लेकर जारी अधिसूचना के क्रियान्वयन पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
समग्र जैन समाज ,भारत के अध्यक्ष राकेश जैन -मडिया ने सभी समाजबंधुओं की और से राष्ट्र नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष, एवम् केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आदेश समाज की एकता के तहत जारी किया गया है।
उन्होंने सभी मुनियों के पावन चरणों में नमन सहित समाजबंधुओं की विजय बताई है और कहा है कि जैन समाज की मुख्य मांग एवम् आस्था को देखते हुए कांग्रेस समर्थित झारखंड सरकार को जैन धर्म के सबसे पवित्र और पूजनीय तीर्थ क्षेत्र सम्मेदशिखर को पर्यटन सूची से विलोपित का आदेश जारी किया जाना चाहिये।

