नई दिल्ली। Stock Market Closed : एशियाई बाजारों में पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार (20 अक्टूबर) को दिवाली 2025 के मौके पर जोरदार तेजी के साथ खुले। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 411.18 अंक या 0.49 प्रतिशत उछलकर 84,363.37 अंक पर बंद हुआ।
वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 133.30 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,843.15 पर आ गया। इंडेक्स में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में जोरदार तेजी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त से बाजार को मजबूती मिली। इसी के साथ निवेशकों ने संवत 2081 का समापन हरे निशान में किया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 300 से ज्यादा अंक चढ़कर 84,269 पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 84,656 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,824 पर खुला और खुलते ही 25,900 के पार चला गया। कारोबार के दौरान यह 25,926 अंक के हाई तक गया।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सेंसेक्स में सबसे बड़ा बढ़त वाला शेयर रहा। यह करीब 4 प्रतिशत तक चढ़ गया। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टीसीएस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे अन्य शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली। यह 2 प्रतिशत तक चढ़ गए।
हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। Q2 नतीजों के बाद निवेशकों ने शेयर में मुनाफावसूली की। अल्ट्राटेक सीमेंट, ईटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, ट्रेंट और टाटा स्टील भी नुकसान में रहे।
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 क्रमशः 0.87 प्रतिशत और 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बैंक निफ्टी इंडेक्स ने आज नया रिकॉर्ड हाई छुआ और 0.7 प्रतिशत ऊपर रहा। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3 प्रतिशत से अधिक चढ़ा। जबकि निफ्टी आईटी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

