नई दिल्ली। Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट की ओपनिंग मिलीजुली रही। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 142 अंकों की बढ़त के साथ 74474 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी इसके उलट 30 अंक नीचे 22521 पर खुला।
सुबह 9:35 बजे शेयर मार्केट अब तेजी के ट्रैक पर बना रहा। सेंसेक्स 132 अंक ऊपर 74464 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी में 42 अंकों की तेजी है और यह 22594 पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में 3.17 पर्सेंट की तेजी के साथ पावर ग्रिड टॉप पर है। बजाज फाइनेंस भी 2.40 पर्सेंट ऊपर है। एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और बीईएल भी 1 फीसद से ऊपर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
- एशियन मार्केट
एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 सपाट था। जबकि, टॉपिक्स इंडेक्स 0.1% गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.14% गिरा, जबकि कोस्डैक 0.83% गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 22,600 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 50 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट का हाल
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के यह कहने के बाद कि अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है, वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 222.64 अंक या 0.52% ऊपर 42,801.72 पर रैली की, जबकि एसएंडपी 500 31.68 अंक या 0.55% बढ़कर 5,770.20 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट126.97 अंक या 0.70% ऊपर 18,196.22 पर बंद हुआ।

