शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स 974 अंक टूटकर 73638 पर, सोना भी औंधे मुंह गिरा

0
17

नई दिल्ली। Stock Market Update: सुबह 9:45 बजे शेयर मार्केट में आज एक बार फिर भूचाल आ गया है। सेंसेक्स 974 अंकों का गोता लगाकर 73638 पर आ गया है। निफ्टी को भी 276 अंकों का झटका लगा है। अब यह 22268 के लेवल पर आ गया है।अब यह 22276 के लेवल पर आ गया है। टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक (-5.66%) , टेक महिंद्रा (-4.06%) , महिंद्रा एंड महिंद्रा (-4.16%) , विप्रो (-3.80%) और एचसीएल टेक (-3.02%) बढ़े नुकसान के साथ ट्रेड कर रहे हैं। टॉप गेनर्स में कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, श्रीराम फाइनेंस और ग्रासिम हैं।

इससे पहले सुबह 9:25 बजे निफ्टी 228 अंकों के भारी नुकसान के साथ 22316 के लेवल पर आ गया है। दूसरी ओर सेंसेक्स 751 अंकों का गोता लगाकर 73863 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो और टाटा स्टील बढ़े नुकसान के साथ ट्रेड कर रहे थे। केवल कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस और ग्रासिम में ही तेजी थी ।

सुबह 9:15 बजे शेयर मार्केट बड़ी गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 410 अंकों के नुकसान के साथ 74201 के लेवल पर खुला। खुलने के बाद सेंसेक्स 713 अंकों का गोता लगाकर 73898 पर आ गया। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 111 नीचे 22433 से आज फरवरी के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत की। सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • वॉल स्ट्रीट: वॉल स्ट्रीट पर भारी बिकवाली के बाद एशियाई बाजारों में शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.9 प्रतिशत की गिरावट आई और टॉपिक्स 0.68 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.54 प्रतिशत गिरा, जबकि कोस्डैक 1.69 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने थोड़ी कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 22,537 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 146 अंक कम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए गैप-डाउन शुरुआत का संकेत देता है।

सोना भी औंधे मुंह गिरा
दूसरी ओर सोना भी औंधेमुंह गिरा है। एमसीएक्स गोल्ड रेट में शुक्रवार को सुबह के सत्र के दौरान दबाव बना हुआ था। आज, अप्रैल 2025 एक्सपायरी के लिए सोने का वायदा भाव 84,899 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 84,840 रुपये के इंट्राडे लो को छू गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की बिकवाली का दबाव देखने को मिला। स्पॉट गोल्ड की कीमत लगभग 2,868 डॉलर प्रति औंस है, जबकि कॉमेक्स सोने की कीमत एक बार लगभग 2879 डॉलर प्रति ट्रॉय है, जो पिछले बंद से लगभग 0.50 प्रतिशत कम है।