शेयर मार्केट में तेजी, IT स्टॉक्स के दम पर सेंसेक्स फिर 81 हजार के पार

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Update: सेंसेक्स एक बार फिर 81000 के पार कारोबार कर रहा है। यह 269 अंक ऊपर 81056 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 97 अंकों की बढ़त के साथ 24870 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आईटी स्टॉक्स छाए हुए हैं। इन्फोसिस टॉप गेनर है।

इसमें 4.60 फीसद से अधिक की उछाल है। विप्रो के शेयर यहां दूसरे सबसे बड़े गेनर रहे। इनमें ढाई फीसद की तेजी है। टेक महिंद्रा भी 2 पर्सेंट से ऊपर चढ़ा हुआ है। एचसीएल टेक भी हरे निशान के साथ टॉप गेनर की लिस्ट में है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81100 के पार खुलने में कामयाब रहा। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 24850 के पार खुला। सेंसेक्स 342 अंकों की बंपर उछाल के साथ 81130 और निफ्टी 90 अंक ऊपर 24864 के लेवल पर खुला।