सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का; निफ्टी 25100 के नीचे, निवेशकों के ₹6 लाख करोड़ स्वाहा

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Opened Today:  घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट आई है। सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था लेकिन फिर इसमें अचानक गिरावट आई। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने एक बार फिर बाजार पर दबाव बनाया। इससे बीएसई सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा गिर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक अहम तकनीकी स्तर से नीचे चला गया।

दोपहर बाद 2.23 बजे सेंसेक्स 800.52 अंक यानी 0.97% गिरावट के साथ 81,506.85 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 240.10 अंक यानी 0.95% की गिरावट के साथ 25,049.80 अंक पर आ गया। इस गिरावट से BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 5.7 लाख करोड़ रुपये घटकर 452.69 लाख करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,344.60 पर खुला। लेकिन दिन के कारोबार के दौरान गिरावट बढ़ गई। दोपहर 2:35 बजे यह 202.20 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 25,087 पर कारोबार कर रहा था।

एक समय निफ्टी दिन के हाई 25347 पर था और सेंसेक्स भी 82516 के लेवल को टच कर चुका था। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में इटरनल, इंडिगो, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स जैसे स्टॉक्स हैं। इनमें 1.19 से लेकर 2.63 पर्सेंट तक की गिरावट है।

सुबह 9:15 बजे घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28 अंक ऊपर 82335 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 54 अंक ऊपर 25344 पर खुलने में कामयाब रहा।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट पर रात भर की रैली के बाद तेजी के बाद कारोबार किया, क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव कम हो गया, और बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर के फैसले से पहले। जापान का निक्केई 225 0.25 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.27 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.11 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.74 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने ग्रीन ओपनिंग के संकेत दिए।

गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,380 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 30 अंक का प्रीमियम था। यह भारतीय शेयर मार्केट के सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय सहयोगियों पर ग्रीनलैंड पर शुल्क लगाने की धमकी को रद्द करने के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी से बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 306.78 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 49,384.01 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 37.73 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 6,913.35 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 211.20 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 23,436.02 पर बंद हुआ।

मेटा शेयर की कीमत में 5.7 प्रतिशत की तेजी आई, टेस्ला के शेयर की कीमत में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, एनवीडिया के शेयर में 0.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई और माइक्रोसॉफ्ट शेयर की कीमत में 1.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई। प्रॉक्टर एंड गैंबल के शेयर की कीमत 2.6 प्रतिशत बढ़ी, एबॉट के शेयर 10 प्रतिशत गिर गए और जीई एयरोस्पेस 7.4 प्रतिशत फिसल गए।