विश्व पर्यटन दिवस पर होटल फेडरेशन का हाड़ोती को पर्यटन क्षेत्र बनाने का संकल्प

0
30

कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि हाड़ोती को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। शनिवार को विश्व पर्यटन दिवस पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों ने एक होटल पर सघन वृक्षारोपण का आयोजन किया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे, सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव, कोटा इंटक के निखलेश सेठी, लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल, होटल फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलौकिक जैन, उपाध्यक्ष नदीम अंसारी, राजेंद्र श्रृंगी, अभिनव चतुर्वेदी, हाडोती टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी के उपाध्यक्ष नीरज भटनागर एवं एलबीएस स्कूल के निदेशक कुलदीप माथुर सहित होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि फेडरेशन ने हाड़ोती के पर्यटन को नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए शहर को स्वच्छता प्रदान करने हेरिटेज का रखरखाव, सुरक्षा एवं सघन वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है।

जिसके तहत जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, केडीए, नगर निगम, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, हाड़ौती पर्यटन विकास सोसाइटी, एलबीएस कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट, एआरएन ग्रुप ऑफ होटल्स, हाड़ौती हेरिटेज, इंटेक और कोटा हेरिटेज सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हेरिटेज वाक का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रसिद्ध इतिहासविद फिरोज अहमद द्वारा इन हवेलियों के इतिहास के बारे में सभी को जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थाओ के पदाधिकारियों द्वारा फिरोज अहमद को सम्मानित किया गया।

इसके बाद चंबल रिवर फ्रंट पर स्वच्छता अभियान और मेनाल रेजिडेंसी पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। प्रातः11:00 बजे लाल बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया।

जहां पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे, सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल का पर्यटन विकास के क्षेत्र मे किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य को लेकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एलबीएस स्कूल में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे हैं विद्यार्थियों द्वारा एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवीएस स्कूल के निदेशक कुलदीप माथुर ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे करीब 200 विद्यार्थियों की पूरी टीम उपलब्ध कराए जाने की बात कही।