लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 412 अंक फिसलकर 55,356 पर

0
242

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94 अंक की गिरावट के साथ 55,367 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 30 अंक टूटकर 16,554 के स्तर पर खुला।

फिलहाल सेंसेक्स 412.98 अंक फिसलकर 55,356.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 115.05 अंक की गिरावट लेते हुए 16,469.25 के स्तर पर पहुंच गया है।

शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 49 अंक की गिरावट के साथ 55,769 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 44 अंक फिसलकर 16,584 के स्तर पर बंद हुआ था।