कोटा। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट, 3233 E2 की ओर से नवरात्रि के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा के साथ डांडिया गरबा का आयोजन 27 सितम्बर को माहेश्वरी रिसोर्ट पर किया जाएगा।
संभागीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा आहूजा ने बताया इसमें संभाग के सभी लायंस क्लब कोटा, कोटा साउथ नार्थ, शक्ति, हाडोती, स्टार, टेक्नो, विनायकम, सेंट्रल और संस्कृति तथा झालावाड़, बारां और भवानी मंडी के क्लब भी शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि माहेश्वरी रिसोर्ट एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन सहयोगी संस्थाए हैं ।
होटल फेडरेशन के कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। समारोह के समन्वयक वीपी आहूजा ने बताया कि इस डांडिया महोत्सव मे मुंबई से टीवी कलाकार पटियाला बेब के इंस्पेक्टर हनुमान सिंह, यारो का टशन फेम अनिरुद्ध दवे और जोधा अकबर फेम परिधि शर्मा मुख्य आकर्षण होगी।
कोटा में पर्यटन को बढ़ाने के लिए यह प्रचार -प्रसार किया जा रहा है। संयोजक अशोक नुवाल और सुधाकर बहेडिया ने बताया कि क्लब सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। इसमे जन भागीदारी भी आवश्यक है।
संभागीय सचिव डाॅ अनामिका राठौर ने बताया कि सुषमा आहूजा जो स्वयं इतिहासकार और हाडोती विरासत और पर्यटन की जानकार हैं ने यह प्रयास किया है। यह आयोजन करना अवश्य ही प्रभावी रहेगा। इसके लिए पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी , सचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा, लायंस क्लब कोटा की अध्यक्ष सोनल नंदवाना, सचिव मुकेश विजय, कोटा साउथ अध्यक्ष राजकमल ऐरन और सचिव प्रशांत भारद्वाज, अनिल सिंघल, हाड़ोती अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, सचिव जयदेव बजाज, शक्ति सचिव ज्योति भारद्वाज, स्टार अध्यक्ष अतुल भटनागर, क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश शर्मा, अनामिका और महावीर राठौर, प्रीति जासू, संगीता देव, अनिल सिंघल, सुंदर विहार समिति अध्यक्ष मुरली मनोहर जैन, सचिव मनीष बंसल, नीलू शैलजा, नमिता व कुमार खुराना आदि उपस्थित रहे।

