राजस्थान ट्रेवल मार्ट में टूर ऑपरेटर्स ने हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की जानकारी ली

0
39

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने जयपुर में लगायी स्टाल

कोटा। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा लगायी गयी स्टाल का उद्घाटन होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान एवं संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा द्वारा किया गया।

होटल फेडरेशन के कोटा संभाग के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा के नेतृत्व में ट्रेवल मार्ट में लगी सभी स्टालों पर जाकर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने का आमंत्रण दिया।

अहमदाबाद, सूरत, भोपाल, पुणे, मुंबई, इंदौर, दिल्ली, कोलकाता एवं राजस्थान के सभी संभागों से आए ट्यूर आपरेटर्स के साथ अलग-अलग बैठकें कर हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी , हाड़ोती को राष्ट्रीय एवं राजस्थान की आइटनरी में किस प्रकार से शामिल किया जाए इस पर उनके सुझाव लिए गए।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि देश भर से आए सभी ट्यूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटन से जुड़े लोगों ने सेवीनियर एवं फोल्डर के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करने के पश्चात वहां स्थित संपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी प्राप्त की।

उनसे कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भाग लेकर वहां की तीन से पांच दिन की आइटनरी बनाए जाने के बारे में भी चर्चा की गई। ट्रेवल मार्ट में विजिट करने वालों लोगों को फेडरेशन की तरफ से सेविनियर फोल्डर देकर उनके माध्यम से हाडोती के पर्यटक स्थलों की सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

पयर्टन विभाग एवं होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा एलईडी के माध्यम से भी हाड़ोती के पर्यटक स्थलों की जानकारी प्रदर्शित की गई, जिसे बाहर से आए लोगों ने अद्भुत बताया और आने वाले समय में हाडोती को राज्य के पर्यटन का नया डेस्टिनेशन बताया।

उन्होंने कहा कि हाड़ोती आने वाले समय में पर्यटकों के लिए के आकर्षण का केंद्र बनेगा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष माहेश्वरी ने कहा कि ट्रैवल मार्ट में हजारों लोगों ने स्टाल पर विजिट की एवं बड़ी उत्सुकता से हाड़ोती के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों रिवर फ्रन्ट, सिटी पार्क, पुरातत्व धरोहर, एडवेन्चर, किले, धार्मिक पयर्टन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।