राजस्थान के पर्यटन स्थलों के भ्रमण कार्यक्रम में हाड़ोती को भी शामिल किया जाएगा

0
69

इंदौर रोड शो में मप्र के ट्रैवल एजेंटों ने हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की जानकारी ली

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की ओर से मंगलवार को इंदौर के एक होटल में आयोजित रोड शो एवं स्टेक होल्डर मीट में मध्य प्रदेश के 100 से अधिक ट्यूर ऑपरेटर्स और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं सचिव कोशल बंसल ने बताया कि हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार एवं कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने के आमंत्रण को लेकर रोड शो का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बताया की स्टेक होल्डर मीट में आए सभी टूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटन से जुड़े लोगों को हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।

अध्यक्ष माहेश्वरी ने बताया कि मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की सीमा एक दूसरे से सटी हुई है। हमारी संस्कृति सभ्यता और बेटी का विवाह मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में बना हुआ है। मध्य प्रदेश से लोगों का भारी मात्रा में आवागमन राजस्थान में होता है।

उन्होंने हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी टूर ऑपरेटर्स को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के लिएआमंत्रित किया। साथ ही उन्होंनेआइटनरी में हाड़ोती को भी सम्मिलित करने का आग्रह किया, ताकि वहां से ज्यादा से ज्यादा पर्यटक हाड़ोती में आ सकें।

इस अवसर पर ADTOI मध्य प्रदेश के चेयरमेन प्रतुल त्रिवेदी ने कहा कि मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में पर्यटक राजस्थान में आते हैं। उनके द्वारा हाड़ोती में पर्यटकों को निरंतर भेजा जा रहा है, लेकिन प्रचार प्रसार एवं प्रमोशन नहीं होने के कारण मध्य प्रदेश के आमजन हाड़ोती के पर्यटन स्थलो की जानकारी नहीं ले पा रहे थे। इस दिशा में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आयोजन हाड़ोती के पर्यटन को मध्य प्रदेश की आम जनता तक पहुंचाने का सार्थक कदम होगा।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे हाड़ोती की आइटनरी बनाकर राजस्थान के पर्यटन स्थलों के भ्रमण कार्यक्रम में हाड़ोती को भी शामिल करने का प्रयास करेंगे। क्योंकि हाड़ोती मध्य प्रदेश की सीमाओं से सटा हुआ है और सभी गांव शहरों से दो से चार घंटे की यात्रा में हाड़ोती पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हाड़ोती सबसे नजदीक है, वे कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने के साथ-साथ हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का लाइव अवलोकन भी करेंगे।

अतुल सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश से 10 से अधिक टूर कंपनियों के संचालकों द्वारा 13 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित रोड शो में भागीदारी निभाई गई थी। वहां हाड़ोती के पयर्टन स्थलों की डॉक्यूमेंट्री देखकर लगा कि हाड़ोती आने वाले समय में नए पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली रोड शो के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार पूरे देश में हो चुका है। इस अवसर पर TAFI मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि वे शीघ्र ही हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करेंगे।

किस तरह से वहां की आइटनरी बनाई जाए, इसके लिए होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर किस तरह का आतिथ्य सत्कार वहां के होटल व्यवसाययों और अन्य व्यवसाइयो द्वारा किया जाए। इसकी एक कार्य योजना बनाई जाएगी।

इस अवसर पर रोड शो में आए मध्य प्रदेश राज्य के ट्रैवल ऑपरेटरों का होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सचिव कोशल बंसल एवं कोर कमेटी के सदस्य राजीव गुप्ता, रोड शो समन्वयक समिति के निमेश पाराशर, सेविनियर समन्वयक रिषभ भार्गव द्वारा दुपट्टा पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।