कोटा के एसएन मित्तल आईसीएमएआई नॉर्थन रीजनल काउंसिल के चेयरमैन बने

0
83

राकेश यादव वाइस चेयरमैन नियुक्त

कोटा। ICMAI Northern Regional Council Election: दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के नॉर्थन इंडिया रीजनल काउंसिल की 64 वीं वार्षिक साधारण सभा रविवार को नई दिल्ली स्थित सीएमए भवन में हुई, जिसमें कोटा संभाग से सीएमए एस.एन.मित्तल चेयरमैन एवं सीएमए राकेश यादव वाइस चेयरमैन चुने गए ।

कोटा चैप्टर के चेयरमैन सीएमए आकाश अग्रवाल ने बताया कि दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( The Institute of Cost Accountants of India ) के नॉर्थन इंडिया रीजनल काउंसिल (2023-27) की प्रथम कॉउन्सिल मीटिंग में वर्ष 2023-24 के लिए कोटा के एसएन मित्तल चेयरमैन, राकेश यादव वाइस चेयरमैन, सन्तोष पन्त सेक्रेटरी, माधुरी कश्यप कोषाध्यक्ष के साथ हनी सिंह,  मनीष कांडपाल व जीवन चंद्रा को सदस्य बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि नॉर्थन रीजनल काउंसिल में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख स्टेट आते हैं।

साथ ही मूलतः कोटा के रहने वाले राकेश यादव (जयपुर) वाइस चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए हैं। कोटा सम्भाग से मित्तल पहले सीएमए हैं, जिन्होंने कॉउन्सिल में जीत हासिल की है। प्रथम वर्ष में नार्थेर्न रीजन चैयरमेन बने हैं। इन दोनों की जीत से राजस्थान में सीएमए के कोर्स एवं रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।

कोटा चैप्टर की टीम ने नव निर्वाचित चेयरमैन एसएन मित्तल का आज कोटा रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर स्वागत किया। इसके बाद सीएमए भवन, कोटा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समस्त कोटा चैप्टर टीम एवं सदस्यों ने इनको एवं सभी नॉर्थन रीजनल कॉउन्सिल के नव निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी।