Sunday, 12 May 2024
Trending
बैंक / बीमा

भारत का UPI लेनदेन में नया रिकॉर्ड, जुलाई में 600 करोड़ से ज्यादा के ट्रांजैक्शन

नई दिल्ली। Digital Payment: भारत यूपीआई लेनदेन के मामले में नया रिकॉर्ड बना रहा है। जुलाई माह यूपीआई लेनदेन के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। दरअसल जुलाई 2022 में सबसे ज्यादा यूपीआई लेनदेन हुए हैं। इस माह यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 6 बिलियन यानी 600 करोड़ पार कर गया, जो कि एक रिकॉर्ड है।

नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई माह में 6.28 बिलियन लेनदेन हुए हैं, जो करीब 10.62 ट्रिलियन है। अगर पिछले माह के हिसाब से बात की जाएं, तो यूपीआई लेनदेन में 7.16 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया है। जबकि पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई में यूपीआई लेनदेन दोगुना हो गया है।

करीब 3 साल पहले 2016 में पहली यूपीआई पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया गया था। पहली बार साल 2019 के अक्टूबर माह में भारत ने 1 बिलियन लेनदेन के आंकड़े को पार किया था। इसके एक साल बाद अक्टूबर 2020 में करीब यूपीआई लेनदेन की करीब 2 बिलियन हो गए हैं।

इसके 10 माह बाद अगस्त 2021 में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 3 बिलियन हो गया। जबकि इसके तीन माह बाद नवंबर 2021 में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 4 बिलियन हो गया। इसके अगले 6 माह में मार्च 2022 में आंकड़ा पहुंचकर 5 बिलियन प्रतिमाह हो गया। इसके 6 माह बाद नवंबर 2022 में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 1 बिलियन बढ़कर 6 बिलियन हो गया। कोविड-19 महामारी के दौरान डिजिटल लेनदेन के मामले में जोरदार इजाफा दर्ज किया गया।

वित्त वर्ष 2022 में 46 बिलियन से ज्यादा यूपीआई लेनदेन हुआ, जिसकी कीमत करीब 84.17 ट्रिलियन रुपये रही। वित्त वर्ष 2021 में 22.28 बिलियन लेनदेन हुए, जिसकी कीमत करीब 41.03 ट्रिलियन रुपये रही। ऐसे में वित्त वर्ष 2022 में पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना यूपीआई लेनदेन हुए हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का डिजिटल पेमेंट इंडेक्ट (DPI) मार्च 2022 में बढ़कर 349.30 हो गया, जो कि सितंबर 2021 में 304.06 था। DPI इंडेक्ट को जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था, जो देशभर में होने वाले डिजिटल इंडेक्ट को इंडीकेट करता है। मार्च 2019 में इंडेक्स 153.47 था, जो सितंबर 2019 में बढ़कर 173.49 हो गया। इसी तरह मार्च 2020 में यह 207.94 हो गया। फिर सितंबर 2020 में 217.74 और मार्च 2021 में 270.59 हो गया। ऐसा अनुमान है कि रुपे कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के आरबीआई के फैसले के बाद अगले 5 साल में प्रतिदिन एक बिलियन लेनदेन होने का अनुमान है, जो आने वाले दिनों में भारत में डिजिटल लेनदेन में तेज इजाफे की उम्मीद है।

About author

Articles

लेटेस्ट हिंदी समाचारों का पोर्टल। हर कदम आपके साथ चले। देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, गेजेट्स, स्टॉक मार्केट, निवेश, टैक्स एवं फाइनेंशियल समाचारों के लिए www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पढ़िए। समाचार मोबाइल, डेस्कटॉप और टेबलेट पर पढ़ने के लिए आज ही लॉग ऑन कीजिये www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पर।
Related posts
बैंक / बीमा

UPI Payment: यूपीआई से लेनदेन वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 100 अरब के पार

नई दिल्ली। UPI Payment: भारत में डिजिटल तेज…
Read more
बैंक / बीमा

Bill Payment: ऑनलाइन बिल पेमेंट के नियम एक अप्रैल से बदल जाएंगे, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली। Bharat Bill Payment System: भारतीय रिजर्व…
Read more
बैंक / बीमा

केंद्र सरकार का नया प्लान, अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी कर पाएंगे UPI पेमेंट

नई दिल्ली। UPI को लेकर सरकार लगातार नए…
Read more
Newsletter
Become a Trendsetter
Sign up for Davenport’s Daily Digest and get the best of Davenport, tailored for you.