बीजेपी की सरकार बनी तो ईआरसीपी को पूरा करने का वसुंधरा राजे का वादा

0
63

जयपुर। ERCP: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने का विश्वास जताया है। राजे ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर रुके हुए काम पूरे करवाए जाएंगे। जयपुर में एक उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राजे ने कहा, ‘भाजपा की सरकार बनना तय है। सरकार बनते ही हमारी सरकार के वे सब काम शीघ्र पूरे किए जाएंगे, जो मौजूदा कांग्रेस सरकार ने रोक दिए थे।’

एक बयान के अनुसार, राजे ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) से जयपुर सहित कई जिलों की प्यास बुझेगी। उन्होंने साथ ही रिंग रोड जैसी परियोजनाओं पर काम आगे बढ़ाने का भी वादा किया। राजे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव आते ही पहले की तरह फिर से झूठे वादे लेकर जनता के सामने आ गई। राजस्थान की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में चुनाव नजदीक आने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता भी अब बढ़ती दिखाई दे रही है। इस बार के चुनाव को लेकर पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि बीजेपी राजे को प्रदेश चुनाव से दूर रख कर उन्हे केंद्र की राजनीति में ले जाएगी। लेकिन बीजेपी की दूसरी लिस्ट में पार्टी की ओर से उनका और उनके समर्थकों के नाम फाइनल किए जाने के बाद अटकलों पर विराम लग गया। राजे दोबारा झालरापाटन सीट से 4 नवंबर को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगी।