नई दिल्ली। Stock Market 12 November: बिहार एक्जिट पोल का असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84400 और निफ्टी 25800 के पार ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 539 अंकों के फायदे के साथ 84410 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 160 अंकों की उछाल के साथ 25855 पर।
एशियाई बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (12 नवंबर) को बढ़त के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के H1 बी वीजा को लेकर बयान के बाद आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। पीएसयू बैंकों में खरीदारी ने भी बाजार को ऊपर खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) जोरदार उछाल के साथ 84,238.86 अंक पर खुला। खुलते ही यह 84,387 अंक तक चढ़ गया। सुबह 9:38 बजे यह 323.89 अंक या 0.39 फीसदी की बढ़त लेकर 84,195.21 पर था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,834.30 पर खुला और खुलने के कुछ ही मिनट में 25,850 अंक तक चला गया। सुबह 9:39 बजे यह 99.10 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 25,781 पर कारोबार कर रहा था।
निवेशकों का फोकस आज वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही की कंपनियों के नतीजों के अंतिम चरण और अक्टूबर 2025 के सीपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर कड़ी नजर रहेगा, जो भारतीय रिजर्व बैंक के भविष्य की मौद्रिक नीति के रुख के बारे में संकेत देंगे।
इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 336 अंक 0.40% चढ़कर 83,871 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 121 अंक (0.47%) बढ़कर 25,695 के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने ₹803 करोड़ मूल्य के भारतीय शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,188.55 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदकर शुद्ध खरीदार बने।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
वॉल स्ट्रीट से मिले संकेतों के चलते बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में ज़्यादातर बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी सरकार के शटडाउन के समाधान की उम्मीद और एआई तथा तकनीकी शेयरों से फंड के बाहर निकलने से धारणा में सुधार हुआ।
जापान का निक्केई 225 0.26 प्रतिशत गिरा, जबकि टॉपिक्स 0.35 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी स्थिर रहा, लेकिन कोस्डैक 0.62 प्रतिशत बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.13 प्रतिशत बढ़ा, जो एशिया बाजारों में हल्के सकारात्मक रुझान का संकेत देता है।
डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन टेक-प्रधान नैस्डैक में 0.25 प्रतिशत की गिरावट आई।

