कोटा। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान पर जताया गया विश्वास हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के रूप में पूरी तरह सार्थक सिद्ध हुआ है।
यह जानकारी रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान को डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने न केवल कोटा-हाड़ौती क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया, बल्कि भविष्य में घरेलू और विदेशी पर्यटन को नई दिशा देने की मजबूत आधारशिला भी रखी।
उन्होंने बताया कि रविवार को देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स को चंबल सफारी, मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, सेवन वंडर म्यूजियम, गडरिया महादेव सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान मुकंदरा में पैंथर के दीदार से सभी अतिथि रोमांचित नजर आए।
पर्यटन स्थलों को देखकर टूर ऑपरेटर्स ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हाड़ौती क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीव, धार्मिक स्थल और विरासत पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को बूंदी भ्रमण करेंगे।
माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान पर जताया गया भरोसा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट की सफलता से प्रमाणित हो गया है। उन्होंने बताया कि देशभर से प्राप्त लगभग 10 हजार आवेदनों में से चयनित करीब 1000 प्रतिष्ठित टूर ऑपरेटर्स को आमंत्रित किया गया। सीमित संसाधनों के बावजूद इतने बड़े स्तर पर सफल आयोजन होटल फेडरेशन की संगठित कार्यप्रणाली और टीमवर्क को दर्शाता है।
फेडरेशन के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि भविष्य में लंदन, जर्मनी और स्पेन सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट्स में कोटा-हाड़ौती क्षेत्र के प्रचार-प्रसार के प्रयास किए जाएंगे। पर्यटन को रोजगार सृजन और पलायन रोकने का सबसे प्रभावी माध्यम बताते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति, खान-पान, परंपराएं और उत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए रखने में पर्यटन की अहम भूमिका निभाते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि हाल के वर्षों में कोटा में सड़क और रेल कनेक्टिविटी में हुए विकास से यह क्षेत्र तीन दिवसीय प्रमुख पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में उभर सकता है। फेडरेशन ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि इस टूरिज्म मार्ट का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाए। पत्रकार वार्ता में ट्रैवल मार्ट के संयोजक अनिल मूंदड़ा, कोटा व्यापर महासंघ के उपध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र एवं फेडरशन के महसचिव संदीप पाडिया भी मौजूद थे।

