निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 311 अंक उछला, निफ्टी 11,796 पर

0
952

नई दिल्ली। अमेरिका-ईरान तनाव में कमी आने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मंगलवार को निवेशकों ने लिवाली की। इस कारण भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 311 अंकों की तेजी के साथ 39,434 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 96 अंकों की तेजी के साथ 11,796 अंकों पर जाकर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण मंगलवार को ऑयल एंड गैस सेक्टर में शेयरों में उछाल दर्ज किया गया। सेंसेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर 237 अंकों की तेजी के साथ 14,854 अंकों पर बंद हुए। इसके अलावा मेटल सेक्टर में 195 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में 233 अंक, बैंकिंग सेक्टर में 297 अंकों की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी में बैंकिंग सेक्टर में 245 अंक, फाइनेंस सर्विसेज सेक्टर में 110 अंक, एफएमसीजी सेक्टर में 88 अंक और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 132 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में आईएफसीआई 17.06 फीसदी, टोरंट पावर 12.46 फीसदी, इमामी लिमिटेड 9.02 फीसदी, इंडिया सीमेंट 7.82 फीसदी, मण्णपुरम 7.54 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में ओएनजीसी 0.64 फीसदी, टाइटन 0.35 फीसदी, एलएंडटी 0.30 फीसदी, आईओसी 0.23 फीसदी, हिन्दुस्तान यूनीलिवर 0.13 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में रिलायंस पावर 12.58 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 8.14 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 6.57 फीसदी, आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस 6.43 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 5.43 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 2.77 फीसदी, टाटा स्टील 2.05 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.66 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.57 फीसदी, यस बैंक 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।