निवेशकों की बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 617 अंक टूटकर 56,580 पर बंद

0
208

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुला और दिनभर लाल निशान पर कारोबार करता रहा। निवेशकों की बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 617 अंक या 1.08 फीसदी टूटकर 56,580 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 218 अंक या 1.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 16,994 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 711 अंक या 1.24 फीसदी फिसलकर 56, 486 के स्तर पर खुला था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 226 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 16,946 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। बाजार खुलने के साथ लगभग 737 शेयरों में तेजी, 1553 शेयरों में गिरावट और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी गिरावट
BSE के मिडकैप और स्मॉल कैप में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट रही। मिडकैप में अडाणी पावर, AB कैपिटल, बॉयोकॉन, टीवीएस मोटर्स, वरूण बिवेरेज के शेयर्स में तेजी रही। जबकि ओबरॉय रियल्टी, नौकरी, जील, अपोलो हॉस्पिटल, JSW एनर्जी, टाटा कम्यूनिकेशन और जिंदल स्टील में गिरावट रही। स्मॉल कैप में नेटवर्क 18, HBL पावर, विकास लाइफ,स्वान एनर्जी, IOL केमिकल, चमनलाल सेटिया में बढ़त रही।