दिवाली पूर्व बाजार में जोरदार तेजी; सेंसेक्स 862 अंक चढ़कर 83460 के पार बंद

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Closed एशियाई बाजारों से तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (16 अक्टूबर) को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और भारत-अमेरिका में ट्रीड डील को लेकर एक बार फिर बातचीत से बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। साथ ही रियल्टी और ऑटो समेत हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदार ने भी बाजार को ऊपर चढ़ने में सपोर्ट किया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,794 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 83,615 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 862.23 अंक या 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 83,467 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,394 पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 25,625 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 261.75 अंक या 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,585 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू शेयर बाजारों ने अपनी मजबूत रिकवरी रैली को जारी रखा। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं को लेकर बढ़े नए उत्साह ने तेजी को सहारा दिया।

सभी सेक्टर्स में बढ़त देखने को मिली। रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। तीसरी तिमाही में मांग में सुधार की उम्मीदों, एफआईआई निवेश के शुरुआती संकेतों, अमेरिकी फेड की नरम नीति टिप्पणी और कमजोर डॉलर इंडेक्स ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया। हाल ही में रुपये की मजबूती ने भी सकारात्मक माहौल को बल दिया।”

उन्होंने कहा, ”बाजार में शॉर्ट में तेजी का रुख बरकरार रह सकता है। लेकिन लंबी अवधि का प्रदर्शन कंपनियों के मौजूदा नतीजों से होने वाली आय वृद्धि और वैश्विक व्यापार से जुड़ी घटनाओं पर निर्भर करेगा।”

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) प्रमुख रूप से बढ़त में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे। जबकि इंफोसिस और ईटर्नल (जोमैटो) ही गिरावट वाले शेयर रहे। सेक्टोरल मोर्चे पर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष गेनर रहा। निफ्टी ऑटो, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी इंडेक्स भी 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए।

बाजार में तेजी की वजह

  • रुपये में मजबूती
    डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार तेजी का बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है। भारतीय रुपये में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती देखी गई। इससे घरेलू बाजारों में निवेशकों का मनोबल बढ़ा। गुरुवार को भी रुपया स्थिर बना रहा। रुपये के मजबूती अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बढ़ने के चलते आई है।
  • यूएस के साथ ट्रेड डील
    भारत और अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बढ़ते आशावाद का बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देश सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल गुरुवार (16 अक्टूबर) को अमेरिका में होने वाली व्यापार वार्ता के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल होंगे।
  • हैवीवेट शेयरों में तेजी
    इंडेक्स की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के मजबूत नतीजों के बाद तेज बढ़त दर्ज की। नेस्ले इंडिया निफ्टी50 इंडेक्स का टॉप गेनर रहा और लगभग 4 प्रतिशत उछलकर 1,281.20 रुपये के 52-वीक हाई पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी अपने तिमाही नतीजों से पहले 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े।