दिल्ली बाजार/ आवक बढ़ने से सोयाबीन सीड एवं तेल की कीमतों में गिरावट

0
276

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों तेल-तिलहन और मूंगफली तेल कीमतों में सुधार दिखा, जबकि मांग कमजोर होने और मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने से सोयाबीन तिलहन और सोयाबीन डीगम तेल की कीमतों में गिरावट आई। कारोबारी सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.4 प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज 1.5 प्रतिशत मजबूत है।

सूत्रों ने बताया कि शादी विवाह के मौसम और जाड़े की मांग होने की वजह से सरसों तेल-तिलहन और मूंगफली तिलहन कीमतों में सुधार आया। किसानों द्वारा नीचे भाव में अपनी उपज नहीं बेचने से भी इन तेल- तिलहनों के भाव में सुधार देखा गया। दिवाली की छुट्टियों के बाद मंडियों में मूंगफली की आवक बढ़ने के बावजूद मांग निकलने के कारण मूंगफली रिफाइंड तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने से सोयाबीन दाना और लूज (तिलहन फसलें) के साथ-साथ सोयाबीन डीगम तेल के भाव में गिरावट आई। सर्दियों में तेल के जमने की प्रवृति की वजह से सीपीओ और पामोलीन की मांग प्रभावित होती है। लेकिन जाड़े में हल्के तेलों की मांग बढ़ती है। सूत्रों ने कहा कि आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर सूरजमुखी तेल की आपूर्ति घटने की संभावना बन रही है। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,160-7,185 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,870-6,935 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,560-2,820 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,260-2,390 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,330-2,445 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,650 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,310-5,360 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,110-5,160 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।