नई दिल्ली। दशहरे से एक दिन पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से महंगा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इसमें 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही दिल्ली में इसकी कीमत अब 1595.50 रुपये हो गई है। इस फाइनेंशियल ईयर में पहली बार इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
इससे पहले लगातार छह महीने इसमें कटौती की गई है। हालांकि घरों में यूज होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपये बनी हुई है। इसमें अंतिम बार 8 अप्रैल को बदलाव किया गया था।
कोलकाता में नीले सिलेंडर की कीमत अब 1700.50 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये और चेन्नई में 1754.50 रुपये पहुंच गई है। इससे पहले दिल्ली में इसकी कीमत 1580 रुपये थी।
कोलकाता में यह 1684 रुपये में, मुंबई में 1531.50 रुपये में और चेन्नई में 1738 रुपये में मिल रहा था। 19 किलो वाले सिलेंडर का यूज होटल और रेस्टोरेंट्स में होता है। इसलिए इसे हलवाई सिलेंडर भी कहते हैं। इसके महंगे होने से बाहर खाना-पीना महंगा हो सकता है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में बदलाव नहीं
भारत में इंडियन ऑयल के डेटा के आधार पर एलपीजी की कीमतों की बात करें तो आज 14.2 किग्रा वाला घरेलू सिलेंडर दिल्ली में ₹853, मुंबई में ₹852.50 और लखनऊ में ₹890.50 में मिल रहा है। वहीं, कारगिल में ₹985.5, पुलवामा में ₹969, बागेश्वर में ₹890.5 का है। जबकि, पटना में इसकी कीमत ₹951 है।

