नई दिल्ली। Stock Market Closed: बाजार में चार दिन से जारी तेजी के बाद चुनिंदा शेयरों में मुनफावसूली के चलते बाजार लाल निशान में बंद हुआ। इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार में कमजोरी देखी गई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज करीब 30 अंक गिरकर 84,027.33 पर खुला। सेंसेक्स में आज 84,099.53 के हाई और 83,482.13 के निचले स्तर के रेंज में कारोबार हुआ। अंत में यह इंडेक्स 452.44 अंक यानी 0.54% की गिरावट लेकर 83,606.46 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,661.65 पर ओपन हुआ। निफ्टी-50 में 25,669.35 के हाई और 25,473.30 के निचले स्तर के रेंज में कारोबार हुआ। अंत में यह इंडेक्स 120.75 अंक यानी 0.47% की गिरावट लेकर 25,517.05 अंक पर बंद हुआ।

