ट्रैवल मार्ट: पर्यटन स्थलों को स्वच्छ, सुन्दर एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम शुरू

0
43

कोटा। Kota Hadoti Travel Mart 2026: होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि 2, 3 एवं 4 जनवरी को होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की तैयारियों को लेकर फेडरेशन द्वारा पर्यटन स्थलों के रख-रखाव एवं शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यवस्थाओं को अंजाम देने की मुहिम शुरू कर दी गई है।

कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम कोटा, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पर्यटन विभाग के साथ बैठको का दौर शुरू कर दिया गया है। कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव मुकेश चौधरी, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे, सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी से ट्रैवल मार्ट को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। माहेश्वरी ने बताया कि शीघ्र ही जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के साथ एक बैठक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

माहेश्वरी ने बताया कि कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव मुकेश चौधरी डायरेक्टर इंजीनियर रविंद्र माथुर, एक्सईन महेंद्र सक्सेना एवं एईएन लाइट ललित मीणा के साथ हुई विस्तृत चर्चा में बाहर से आने वाले अतिथियों को यहां के समस्त पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने एवं उद्घाटन व समापन कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा हुई।

इस दौरान शहर को स्वच्छता प्रदान करने, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं पर्यटन स्थलों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए उनके रखरखाव के लिए शीघ्र ही कार्य शुरू करने पर भी चर्चा की गई।

प्रथम कडी में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी व पदाधिकारियों के साथ पर्यटन विकास विभाग के सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव, वीणा म्यूजिकल के निदेशक हेमजीत मालू, कोटा विकास प्राधिकरण के एईएन अजय बब्बर, जेईएन राजेश के साथ कई अधिकारियों ने चंबल रिवर फ्रंट के दोनों छोर एवं उद्घाटन स्थल का 8 घंटे तक भ्रमण कर वहां पर व्याप्त कमियों को चिन्हित कर दूर करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को ट्रेवल मार्ट में आने वाले सभी अतिथियों का रजिस्ट्रेशन एवं भ्रमण चंबल रिवर फ्रंट के नयापुरा प्रवेश द्वार ईस्ट साइड पर किया जाएगा। जहां पर अतिथियों के लिए अल्पहार और भोजन की व्यवस्था की गई है। सायं 4 बजे से चंबल रिवर फ्रंट के वेस्ट साइड पर स्थित सूर्य घाट पर आयोजित उद्घाटन समारोह में इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी। मुख्य अतिथियों द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

इस अवसर पर बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स, यूट्यूबर, मीडिया कर्मी एवं होटल उद्यमियों के साथ-साथ कोटा के व्यापार उद्योग जगत से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर चंबल रिवर फ्रंट पर विशेष तौर पर सजावट की जाएगी एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा जोरदार प्रस्तुति दी जाएगी ।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि बाहर से आने वाले अतिथियों को आमंत्रण भेज दिए गए हैं और पूरे देश के हर क्षेत्र के ट्यूर ऑपरेटरों को इस आयोजन में आमंत्रित किया जा रहा है, जिनका चयन भी कर लिया गया है। उनके लिए करीब कोटा के होटल रिसोर्ट में 900 कमरे आरक्षित करवा दिये गए हैं।

सभी अतिथियो के रहने खाने एवं आतिथ्य सत्कार के साथ साथ पर्यटन स्थलों के अवलोकन के लिए 40 टेंपो ट्रेवल्स एवं 100 टैक्सियों की भी बुकिंग की जा रही है। शीघ्र ही इन सभी व्यवस्थाओं को अंतिम स्वरूप देने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा गठित संचालन समितियों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएगी।