होटल फेडरेशन कोटा संभाग का प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष बिरला से मिला
कोटा। जनवरी 2026 में प्रस्तावित कोटा ट्रैवल मार्ट के आयोजन के संबंध मे होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा संभाग के प्रतिनिधिमंडल ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर कोटा ट्रेवल मार्ट के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के महासचिव संदीप पाडिया मुख्य सलाहकार अनिल मुन्दडा कैट के महासचिव देवेंद्र जैन कोटा व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन दी एस एस आई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष विपिन सूद मौजूद थे।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने लोकसभा अध्यक्ष की प्रेरणा एवं सहयोग से कोटा ट्रैवल मार्ट को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन भव्य एवं ऐतिहासिक होगा।
वे इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश व देश के पर्यटन मानचित्र पर हाड़ौती को स्थापित करने व हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को पूरे देश तक पहुंचाकर संपूर्ण हाड़ौती को पर्यटन नगरी के रूप में पहचान दिलाने में सफल होंगे। जिससे इस क्षेत्र को नई आर्थिक दिशा एवं रोजगार का माध्यम उपलब्ध होगा। प्रतिनिधिमंडल ने कोटा ट्रैवल मार्ट के आयोजन के संबंध में चल रही समस्त तैयारियों से लोकसभा को अवगत कराया।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ट्रेवल मार्ट का आयोजन किसी भी क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए मिल का पत्थर है। हम इस आयोजन को भव्य ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से इस आयोजन को हाड़ौती के पर्यटन को बढ़ावा देने के संदर्भ में चर्चा की।
ओम बिरला ने इसकी और तैयारियों को लेकर प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली बुलाया और इस आयोजन के लिए सभी प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ट्रेवल मार्ट से पूर्व हाड़ौती के पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा। मुकुंदरा अभ्यारण्य में बाघ लाने और कोर एरिया में सफारी चालू करने में आ रही दिक्कत को जल्दी ही दूर करके सफारी चालू करवाने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि चंबल नदी में क्रूज चलाने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। कोटा शहर को सुंदर एवं बेहतरीन स्वरूप दिया जाएगा, जिससे देश भर से आने वाले ट्यूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटन से जुड़े लोग हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को देख सके एवं देश विदेश में इसका प्रचार प्रसार कर हाड़ौती में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को भेजा जा सके।

