ट्रेवल मार्ट के आयोजन से हाड़ोती पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रदर्शित होगा: शेखावत

0
19
होटल फेडरशन कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों ने पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाक़ात की

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने दिल्ली मे केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव एवं महानिदेशक सुमन बिल्ला (आई ए एस ) संयुक्त महानिदेशक अरूण श्रीवास्तव उप महानिदेशक भारती कश्यप शर्मा, पर्यटन सूचना अधिकारी संजय के.आर.सचन से भेट की।

केंद्रीय पयर्टन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ट्रैवल मार्ट जैसा बड़ा आयोजन कोटा में होना हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए बहुत अच्छा संकेत है। इससे हाड़ोती पर्यटन को राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रदर्शित होगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार राजस्थान के पर्यटन के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।आने वाले समय में हाड़ोती पर्यटन की दुनिया में एक नई डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा। जिसके लिए पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार भरपूर सहयोग करेगा।

उन्होंने कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के समापन समारोह का मुख्य आतिथ्य स्वीकार करते हुए कहा कि किस तरह से हाड़ोती के पर्यटन का विकास हो, उसके लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा को पर्यटन मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करने का सुझाव दिया।

इसके बाद होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने पर्यटन मंत्रालय के अपर सचिव एवं महानिदेशक सुमन बिल्ला (आई ए एस), संयुक्त महानिदेशक अरूण श्रीवास्तव, उप महा निदेशक भारती कश्यप शर्मा, पर्यटन सूचना अधिकारी संजय के.आर.सचन से अलग-अलग भेंट करके कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आमंत्रण दिया।

साथ ही कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट मे पर्यटन मंत्रालय की स्टॉल लगाने और पर्यटन मंत्रालय का लोगो शेयर करने और देशभर से पर्यटन से जुड़े लोग, टूर ऑपरेटर्स, ब्लॉगर की भागीदारी निश्चित करने का आग्रह किया।

माहेश्वरी ने कहा कि समस्त अधिकारियों को कोटा हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी एवं ट्रेवल मार्ट की पूरी जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त महानिदेशक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि हाड़ोती के पर्यटन स्थल बेमिसाल है।

उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी ट्रेवल मार्ट राज्य की राजधानी में ही होता आया है। यह पहला अवसर है जब राजस्थान में संभाग स्तर पर ट्रैवल मार्ट का आयोजन कोटा में हो रहा है। पर्यटन मंत्रालय देश के बड़े टूर ऑपरेटर को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने के लिए आमंत्रित करेगा। जिससे इस आयोजन को और अधिक सफलता मिल सके।

इसके बाद होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के अध्यक्ष माहेश्वरी ट्रेवल मार्ट संयोजक मूंदड़ा ने पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं पर्यटन मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत किया।