कोटा। हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।जिसमें हाड़ौती विकास मोर्चा के संयोजक राजेन्द्र सांखला ने ट्रक ड्राइवर से एंट्री के नाम पर पैसे वसूलते परिवहन अधिकारी अवधेश को रंगे हाथ पकड़ा। अधिकारी को गलती का एहसास हुआ तो वो हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे है। घटना देर रात कोटा -जयपुर हाइवे पर बल्लोप के पास की है। ट्रक ड्राइवर कोटा से दिल्ली जा रहा था।
हाड़ौती विकास मोर्चा के संयोजक राजेन्द्र सांखला देर रात को बल्लोप के पास एक ट्रक ड्राइवर परिवहन विभाग के दस्ते से बहस कर रहा था। ट्रक ड्राइवर से पूछा तो उसने अपना नाम करण सिंह बताया। उसने कहा कि वो कोटा से दिल्ली जा रहा है। ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी अंडर लोड है और कागज भी कम्प्लीट है। उसके बाद भी परिवहन अधिकारी 50 रुपये मांग रहे है। इसके बाद राजेन्द्र सांखला ,परिवहन अधिकारी के पास गए।
परिवहन अधिकारी से पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाए। हाथ जोड़कर खड़े हो गए। इसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो गए। सांखला ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर व परिवहन मंत्री को देंगे।इस मामले में परिवहन अधिकारियों का पक्ष जानना चाहा। अधिकारी मामले में जवाब देने से बचते रहे।

