टैरिफ टेंशन से सेंसेक्स 418 अंक टूटकर 83158 पर; निफ्टी 25600 के नीचे फिसला

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Opened : एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (12 जनवरी) को लाल निशान में खुले। अमेरिका और भारत में ट्रेड डील को लेकर असमंजस कम नहीं होने के संकेतों से निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है और इसका असर बाजार के सेंटीमेंट्स पर देखने को मिल रहा है।

शेयर मार्केट लगातार छठे दिन भी बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 418 अंकों के नुकसान के साथ 83158 के लेवल पर आ गया है। जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 128 अंक नीचे 25554 पर है। एनएसई पर 2818 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 2235 लाल और केवल 515 हरे हैं। इनमें से 341 स्टॉक्स 52 हफ्ते के लो पर हैं।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 25,669 पर खुला और खुलने के कुछ ही देर में 25,600 के नीचे फिसल गया। सुबह 9:24 बजे यह 115.75 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 25,567.55 अंक पर ट्रेड कर रह था।

ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखा गया। चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरा और हांगकांग का हैंग सेंग 0.09 प्रतिशत नीचे रहा। इसके उलट, जापान का निक्केई 1.61 प्रतिशत चढ़ा और दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.26% बढ़ा।

वॉल स्ट्रीट पर S&P 500 और डाउ जोन्स शुक्रवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। अमेरिकी नौकरी रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में बेरोज़गारी दर घटी। नॉन-फार्म पेरोल में पिछले महीने 50,000 की बढ़ोतरी हुई। जबकि नवंबर के आंकड़े को घटाकर 56,000 किया गया था।

यह वृद्धि रॉयटर्स के सर्वे में आए 60,000 की उम्मीद से थोड़ी कम रही। बाजार बंद होने पर S&P 500 में 0.65 प्रतिशत की बढ़त, डाउ में 0.48 प्रतिशत की बढ़त और नैस्डैक में 0.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।