नई दिल्ली। Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार के गुरुवार (22 जनवरी) को राहत की सांस लेते हुए जोरदार तेजी के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 827 अंकों की बंपर उछाल के साथ 82737 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 262 अंकों की उछाल के साथ 25420 के लेवल पर है। अरसे बाद सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स ग्रीन हैं।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,459 अंक पर खुला। खुलने के बाद इसमें बढ़त देखने को मिली और सुबह 9:22 बजे यह 588.15 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 82,497.78 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 25,344 पर ओपन हुआ। सुबह 9:22 बजे यह 182.95 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,338 पर ट्रेड कर रहा था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड विवाद को लेकर यूरोप पर टैरिफ लगाने की धमकी को वापस ले लिया। इसके चलते वैश्विक बाजारों ने राहत की सांस ली और इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा प्राइवेट और सरकारी बैंक शेयरों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला है।
डॉनल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि 1 फरवरी को यूरोपीय देशों पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि ग्रीनलैंड को लेकर नाटो के साथ भविष्य के समझौते की एक रूपरेखा तैयार हो चुकी है। इससे पहले दावोस में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ग्रीनलैंड हासिल करने के लिए बल प्रयोग नहीं करेगा।
हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि प्रस्ताव अस्वीकार किए जाने पर अमेरिका इसे ‘भूलेगा नहीं’। ट्रंप के इन बयानों से बाजार में बना डर काफी हद तक कम हो गया।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
- एशियन मार्केट
वॉल स्ट्रीट पर रातभर में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को बढ़त रही। जापान का निक्केई 225 1.07 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.79 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.62 प्रतिशत बढ़ा, 5,000 अंक को पार कर गया, और कोस्डैक इंडेक्स 1.43 प्रतिशत बढ़ गया। हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च उद्घाटन का संकेत दिया। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,320 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद होने से लगभग 142 अंकों का प्रीमियम था, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए गैप-अप शुरुआत का संकेत देता है। - वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ क्योंकि निवेशकों ने ग्रीनलैंड सौदे की रूपरेखा को खुश किया और यूरोपीय सहयोगियों पर नए अमेरिकी टैरिफ की संभावना को टाल दिया गया था। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 588.64 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर 49,077.23 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 78.76 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 6,875.62 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 270.50 अंक या 1.18 प्रतिशत बढ़कर 23,224.83 पर बंद हुआ।
निफ्टी आउटलुक
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुदी आर के मुताबिक, निफ्टी इस वक्त एक बेहद अहम मोड़ पर खड़ा है। इंडेक्स अपने 200-दिन के ईएमए (करीब 25,160) के ठीक नीचे ट्रेड कर रहा है। आरएसआई करीब 28 पर पहुंच चुका है, जो यह बताता है कि बिकवाली अब थकने लगी है और शॉर्ट कवरिंग से तेज उछाल भी आ सकता है। नीचे की तरफ 25,000 से 25,120 का दायरा आखिरी मजबूत दीवार माना जा रहा है। अगर यह टूटता है, तो निफ्टी 24,900 से 24,700 तक फिसल सकता है। वहीं ऊपर की ओर 25,300 पहली बड़ी चुनौती है और इसके पार जाते ही 25,600 से 25,700 का कड़ा रेजिस्टेंस निवेशकों की परीक्षा लेगा।

