कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की बैठक झालावाड़ स्थित एक होटल पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के सफल आयोजन के बाद देशभर से आए टूर ऑपरेटरों ने हाडोती भ्रमण की आइटनरी के साथ एजुकेशनल एवं टेक्निकल टूर को भी इस आइटनरी में शामिल करने की मांग की है। इसी को लेकर इस को अंतिम रूप देने के लिए होटल फेडरेशन की कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ इकाइयों के साथ निरंतर बैठक की जा रही है।
बैठक में झालावाड़ इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह झाला एवं सचिव सौरभ जैन ने बताया कि झालावाड़ में गागरोन फोर्ट, चंद्रभागा, कोलवी की गुफाएं, भवानी नाट्यशाला, संग्रहालय सहित कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, जिनके अवलोकन के लिए आने वाले पर्यटकों को कम से कम 2 दिन के भ्रमण का कार्यक्रम झालावाड़ का बनाया जाना चाहिए।
इसी तरह बांरा इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल एवं सचिव जगदीश शर्मा ने बताया कि बांरा में रामगढ़ कैटर्स, सीताबाड़ी, भण्डदेवड़ा, सोरसन ग्रामीण परिवेश देखने के लिए भी कम से कम 2 दिन का समय पर्यटकों को अवलोकन के लिए मिलना चाहिए।
इसी प्रकार बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी एवं सचिव लोकेश सुखवाल ने बताया कि बूंदी में तारागढ़ दुर्ग, रानी जी की बावड़ी, 84 खभों की छतरी, जेत सागर, सुख महल, नवल सागर, फूल सागर, रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य जैसे बेहतरीन पर्यटन स्थल हैं। इनके अवलोकन के लिए भी कम से कम दो दिन का समय दिया जाना चाहिए।
बैठक में संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि ट्रैवल मार्ट की सफलता के बाद सभी टूर ऑपरेटरों ने हाड़ोती में पर्यटकों को भेजे जाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने आइटनरी बनाकर पर्यटकों के लिए टूर प्लान भेजना शुरू कर दिया है।
इसी के चलते 8 दिन, 6 दिन, 4 दिन और 3 दिन की अलग- अलग आइटनरी बनाई गई है। इतना ही नहीं देशभर से आए टूर ऑपरेटरों ने पर्यटकों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी टूर ऑपरेटर्स ने हाड़ोती को एक नई डेस्टिनेशन मानते हुए इस बात की सहमति जताई कि हाड़ोती के पर्यटन स्थल निश्चित ही पर्यटकों को पसंद आएंगे।
माहेश्वरी ने कहा की सभी के सामूहिक प्रयासों से बेहतरीन कार्य योजना के चलते कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ट्रेवल मार्ट की प्रथम पंक्ति में खड़ा हो गया है। आने वाले समय में सुखद परिणाम होंगे। क्योंकि देशभर के नामी गिरानी टूर ऑपरेटर्स के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थल अब राष्ट्रीय मानचित्र पर दिखाई देंगे।
इस अवसर पर हाडोती की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों का कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के सफल आयोजन पर संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।

