चलता-फिरता वॉटर प्यूरीफायर, जो गंदे पानी को मिनटों में बनाएं पीने लायक

0
362

नई दिल्ली। आप जो पानी पी रहे हैं, वह साफ है या नहीं, अक्सर यह सवाल आपके दिमाग में चलता रहता है। अब इसका जवाब आसानी से मिल सकेगा। शोधकर्ताओं ने एक ऐसा वॉटर प्यूरीफायर तैयार किया है, जिसकी मदद से आपको कहीं भी पीने के लिए साफ पानी आसानी से मिल जाएगा। अगर आप स्कूल, कॉलेज या दफ्तर आदि जगह पर हैं और वहां मिलने वाले पानी की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं हैं तो अपने साथ छोटे आकार के वॉटर प्यूरीफायर को रख सकते हैं, जिससे केवल साफ पानी ही पी सकेंगे। 

इस वॉटर प्यूरीफायर का नाम है नूवो। इस डिवाइस की खासियत यह है कि आप इसे अपने पानी की बोतल में डालकर गंदे पानी को भी साफ और पीने लायक पानी में बदल सकते हैं। अगर आप काम के सिलसिले में बाहर हैं और बोतल का पानी खत्म हो गया है तो भी परेशान न हों। अपने बैग से नूवो वॉटर प्यूरीफायर निकालें।

बोतल के साथ अटैच है एक चुंबक
पानी को साफ करने के लिए डिवाइस को बोतल में डाल दिया जाता है। डिवाइस के साथ एक चुंबक आती है, जिसे बोतल के बाहरी हिस्से पर लगाया जाता है। चुंबक की मदद से डिवाइस बोतल के अंदर जगह बना लेता है। डिवाइस को एक्टिव करने के लिए पानी भरकर बोतल लाइट्स एक्टिव हो जाती हैं और पानी को साफ कर देती हैं। थोड़ी देर बाद डिवाइस से बीप की आवाज आती है, जो यह सुनिश्चित करती है कि पानी पीने लायक हो गया है। इस उपकरण को बनाने में यह ध्यान रखा गया है कि पूरी तरह से पानी में डूबने के बाद भी यह सुरक्षित रहे। आप मैग्नेटिक यूएसबी केबल की मदद से इस डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। एक बार चार्ज होने के बाद आप इसका उपयोग एक महीने तक कर सकते हैं।

कैसे काम करता है नूवो वॉटर प्यूरीफायर?
दरअसल इस डिवाइस में लगीं यूवी-सी लाइट (कीटाणुशोधन तकनीक) की मदद से एक मिनट के अंदर बोतल का पानी न सिर्फ साफ किया जा सकता है, बल्कि विषैले कीटाणुओं के चलते बोतल से जो बदबू आती है, उसे भी दूर किया जा सकता है। अगर आप सफर में हैं और किसी नदी, झरने या तालाब का पानी भी पीने के लिए बोतल में भरना चाहते हैं तो वह भी इस डिवाइस के उपयोग से संभव है। यह डिवाइस अत्याधुनिक तकनीक की मदद से पानी में मौजूद विषैले कीटाणुओं को मार देता है। 

नूवो वॉटर प्यूरीफायर आपके सामान को सैनिटाइज करने में भी सक्षम है। आप किसी मेटल के बॉक्स या किसी अन्य बॉक्स में भी इस प्यूरीफायर को प्लगइन कर सकते हैं और अपने फोन, चाबी और यहां तक कि अपने मास्क को भी मिनटों में साफ कर सकते हैं। नूवो को पारंपरिक पानी की बोतल, पानी का जग, पिचर और फ्रिज में लगे वॉटर डिस्पेंसर में भी उपयोग किया जा सकता