कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को ऐतिहासिक आयोजन बनाने पर जिला प्रशासन एवं पर्यटक विभाग द्वारा दिए गये सहयोग के लिए कलेक्टर पियूष सामरिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिलिंग कृष्णा शुक्ला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) अनिल सिंघल, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे, सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव, कोटा विकास प्राधिकरण के एईएन ललित मीणा, महेंद्र सक्सेना,पीआरओ ऋचा शर्मा सहित कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि इस भव्य आयोजन में शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने के लिए जिला प्रशासन ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। बाहर से आने वाले सभी टूर ऑपरेटर ने कोटा को सुंदर स्वच्छ शहर बताया।
सभी के सामूहिक प्रयासों से वे कोटा के बारे में ट्यूर ओपरेटर्स के सामने अच्छा संदेश दे सके। सभी अधिकारियों द्वारा इस आयोजन में अपना अतुल्य सहयोग प्रदान किया गया है। होटल फेडरेशन ने सभी अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह मोमेंटो हाडोती के पर्यटन स्थलों पर बनाई गई सेविनिईयर एवं पर्यटन स्थलो की प्रचार-प्रसार सामग्री दी गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को हाड़ोती के पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से सार्थक आयोजन बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में हाड़ोती के पर्यटन को राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी पहचान दिलाएगा। उन्होंने इसके लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी।

