ट्रेवल मार्ट के लिए हाड़ोती से 159 स्टॉल की बुकिंग, 3000 टूर ऑपरेटर्स के रजिस्ट्रेशन
कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की ओर से रविवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन छावनी स्थित एक होटल में किया गया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने पत्रकार वार्ता में कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर की जा रही तैयारियों, रोड शो, स्टॉल बुकिंग एवं उद्घाटन समारोह को लेकर समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गई।
माहेश्वरी ने इस अवसर पर कोटा हाड़ोती ट्रैवल की समन्यवक समिति की घोषणा करते दी एस एस आई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज राठी को संयोजक, सचिव आशुतोष जैन को सह संयोजक बनाया गया।
माहेश्वरी ने बताया कि आज तक राष्ट्रीय स्तर पर ट्रैवल मार्ट का आयोजन राज्य की राजधानी में ही होता रहा है। यह पहला अवसर है जब कोटा संभाग स्तर पर ट्रेवल मार्ट के आयोजन का अवसर मिला है। जो कोटा के पर्यटन विकास के लिए एक बेहतरीन अवसर है।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा व्यापार महासंघ दी एस एस आई एसोसियेशन लघु उद्योग भारती लघु उद्योग भारती महिला इकाई भी इस आयोजन को ऐतिहासिक एवं अद्भुत बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
माहेश्वरी ने बताया कि बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स के करीब 3000 रजिस्ट्रेशन अब तक हो चुके हैं। और आने वाले समय में यह 5000 तक पहुंचाने की संभावना है। हमारे द्वारा कोटा की बेहतरीन होटल में 1000 कमरे बुक कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि होटल फेडरशन द्वारा बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर में रोड शो आयोजित किया जा चुके हैं। सोमवार 17 नवंबर को चंडीगढ़ में रोड शो होने जा रहा है। ट्रेवल मार्ट में हाडौती की 159 स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है, जो अपने आप में एक मिसाल है। आज तक किसी भी ट्रेवल मार्ट के आयोजक स्थल पर इतनी स्थानीय स्टालो की बुकिंग नहीं हुई है, जो हाड़ोती क्षेत्र में हुई है।
इस मौके पर पत्रकारों को हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की 28 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को से वे चंडीगढ़ के रोड शो में भी दिखाकर वहां के टूर ऑपरेटर्स को हाडोती के संपूर्ण पर्यटन स्थलों के जानकारी देंगे। माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने सभी व्यापारिक औद्योगिक संगठनो की समन्वयक समितियां का गठन कर लिया गया है।
दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा कि आने ट्रेवल मार्ट के बड़े आयोजन से हम हाड़ोती के पर्यटन स्थलो को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर ले जा ले सकेंगे। पर्यटकों को बुलाने के लिए हमें शहर को स्वच्छता प्रदान करने एवं अतिक्रमण मुक्त कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि उनके द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आ चुकी है कि वर्तमान में कोटा के अर्थव्यवस्था में 40% की गिरावट देखी जा रही है, जो एक बड़ी चिंता का विषय है।
इसलिए कोटा व्यापार महासंघ ने निर्णय लिया कि कोटा की अर्थव्यवस्था को पुनः दिशा देने के लिए कोटा में एक नया बड़ा कदम उठाया जाये। उसी के चलते आज हम पर्यटन की एक सीढ़ी चढ़ चुके हैं। आने वाले समय में हाड़ोती को निश्चित ही पर्यटन की दिशा में एक नए मुकाम पर पहुंचाना है।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ समन्वयक समिति के संयोजक सुरेंद्र गोयल विचित्र एवं सह संयोजक अनिमेष जैन ने कहा कि हमारे शहर में पर्यटन के अनुरूप माहौल बनाने के लिए शहर की मूलभूत सुविधाओं को स्वच्छता प्रदान करने एवं अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जनसहभागिता निभानी पड़ेगी।
औद्योगिक संगठन समिति के संयोजक राजेश गुप्ता ने कहा कि पिछले एक वर्ष से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा जिस तरह से पर्यटन के क्षेत्र में कार्य किया गया है उससे कोचिंग व्यवसाय में ठहराव से उभरने के लिए हमें महत्ती आवश्यकता थी।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहा कि 17 नवंबर सोमवार को चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में रोड शो का आयोजन किया जा रहा है जिसकी समस्त तैयारियां कर ली गई है।
इस अवसर पर दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं समन्वयक समिति के संयोजक मनोज राठी सचिव और सह संयोजक आशुतोष जैन व लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष एवं संयोजक चांदनी पोद्दार, सचिव एवं सह संयोजक निहारिका गुप्ता ने भी संबोधित किया।
सभी ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को सफल बनाने के लिए पूर्ण भागीदारी निभाने की बात कही। ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा एवं सचिव कोशल बंसल ने बताया कि उनके द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है, जिसमें पूरे हाड़ोती के पर्यटन स्थलों एवं संस्कृति का एक समावेश है।

