दिल्ली में रोड शो एवं स्टेक होल्डर मीट को लेकर हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर 13 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले रोड शो एवं स्टेक होल्डर मीट 2025 को लेकर गुरुवार को उम्मेद भवन पैलेस में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक जयदेव सिंह, भुवनेश लाहोटी, कपिल सिद्धार्थ, अंकुर गुप्ता, कोशल बंसल, विवेक शुक्ला, निमेश पाराशर, रिषभ भार्गव अदि मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि 13 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले रोड को एवं स्टेक होल्डर मीट में पूरे देश के 300 से अधिक टूर कंपनियों के सीईओ ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आमंत्रण स्वीकार किया है। साथ ही उन्होंने इस रोड शो एवं स्टेक होल्डर मीट में आने की सहमति प्रदान की है, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस आयोजन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की सभी ट्यूर कंपनियों के सीईओ आएंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि रोड शो एवं मीट में हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के फोल्डर, ब्रोशर, आइटनरी और कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की संपूर्ण जानकारी सहित आधे घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। इसके माध्यम से हाड़ोती के समस्त पर्यटन स्थल, भौगोलिक स्थिति, पूरे देश से कनेक्टिविटी, यहां की संस्कृति, स्थापत्य कला, हाड़ोती के प्रसिद्ध उत्पादन की समस्त जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि हाड़ोती पर्यटन भ्रमण की दो से पांच दिन की आइटनरी को भी अंतिम रूप प्रदान किया गया। रोड शो एवं स्टेक होल्डर मीट के दौरान वहां आने वाली सभी ट्यूर कंपनियों के सीईओ को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने का निमंत्रण दिया जाएगा। उन्हें हाडोती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा की जाएगी।
कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक जयदेव सिंह, भुवनेश लाहोटी, कपिल सिद्धार्थ, अंकुर गुप्ता , कोशल बंसल, विवेक शुक्ला, निमेश पाराशर एवं रिषभ भार्गव ने बताया कि पहली बार पूरे देश के सभी टूर ऑपरेटर्स कंपनियों के साथ होने जा रहे रोड शो और स्टेट होल्डर मीट एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस रोड शो एवं स्टेक होल्डर मीट के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर हो सकेगा। आने वाले समय में हाड़ोती की अर्थव्यवस्था के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
इस अवसर पर हाड़ोती की धरोहर एवं विकास के लिए पर्यटन का खजाना, शिक्षा का गढ़, उद्योग की शक्ति ,चिकित्सा हब ‘पधारो मारे हाड़ोती’ जैसे स्लोगन भी प्रचार प्रसार के लिए किए जाने पर सहमति बनी ।

