कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्च को लेकर बेंगलुरु में रोड शो का आयोजन कल

0
165

होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन की सभा में कोर कमेटी एवं एडवाइजर बोर्ड का गठन

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को एक होटल पर संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में कोटा, बूंदी, बरन एवं झालावाड़ इकाई के पदाधिकारियों के साथ-साथ कोटा इवेंट एसोसिएशन, ट्यूर एजेन्ट, ट्रैवलिंग एजेंसियां,जनरेटर एसोसियेशन, साउंड एसोसिएशन, फिल्म प्रोड्यूसर एवं फॉरेस्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की तैयारियों को लेकर करीब 3 घंटे तक गहन चिंतन हुआ।

फेडरेशन के महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि बैठक में 2, 3 एवं 4 जनवरी 2026 को कोटा के सिटी पार्क के आर्ट हिल में होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के लेआउट को फाइनल स्वरूप दिया गया।

ट्रैवल मार्ट में होटल फेडरेशन एवं राजस्थान पर्यटन विभाग का बड़ा पांडाल लगाया जाएगा। साथ ही हाड़ोती के होटल, रिसोर्ट व्यवसायियों, उद्यमियों एवं पर्यटन से जुड़ी करीब 60 स्टॉल हाड़ोती क्षेत्र से लगाई जाएंगी। बैठक में 35 स्टालों की बुकिंग कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि फेडरेशन द्वारा बुकिंग एवं स्टॉल एलॉटमेंट का कार्य युद्ध स्तर पर चालू कर दिया गया है। इसके साथ बैठक मे आयोजन के लिए विभिन्न समितियां के गठन पर भी विस्तार चर्चा हुई, जिसमें सभी आयोजन को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा सके।

बैठक में देश के 15 महानगरों में जाकर रोड शो किए जाने का निर्णय भी हुआ, जिसके तहत बेंगलुरु के रॉयल ऑर्किड रिर्सोर्ट कंडेंसेशन सेंटर पर 4 अक्टूबर को रोड शो का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि साउथ दक्षिण भारत के 200 ट्यूर ऑपरेटर्स भाग ले रहे हैं। फेडरेशन की कोर कमेटी एवं एडवाइजर बोर्ड के सदस्य निमेश पाराशर के नेतृत्व में एक टीम इस रोड शो के आयोजन के लिए जयपुर से हवाई सेवा द्वारा बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुकी है।

इसी के साथ दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र से जुड़े ट्यूर ऑपरेटर्स का एक रोड शो का आयोजन 13 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इसके पश्चात देश के अन्य महानगरों में भी निरंतर रोड शो के माध्यम से कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट और हाडोती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

इसी के साथ फेडरेशन के पदाधिकारी राजस्थान के समस्त संभागों में जाकर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने स्टॉल लगाने व हाड़ोती के पर्यटन स्थलों और कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के अवलोकन के लिए भी निमन्त्रण देगा।

संयोजक अनिल मूंदड़ा एवं कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की टीम सभी संभागीय इकाइयों के मुख्यालय पर कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर बैठकें आयोजित करके उन्हें कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में आने का निमंत्रण देगी।

बैठक मे कोटा के विकास के लिए सतत प्रयास करने वाले यहां के प्रबुद्धजनों, व्यापारियों, उद्यमियों, समाज सेवा एवं पर्यटन जुड़े लोगों की ट्रेवल मार्ट में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए एक कोर कमेटी और एडवाइजर बोर्ड का गठन किया गया है। जिसमें सभी सदस्यों से कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ग में सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सहमति मांगी गई है।

फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बैठक मे कोर कमेटी एवं एडवाइजर बोर्ड की घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र ट्रैवल मार्ट को लेकर इस कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी का मार्गदर्शन एवं सहयोग लिया जाएगा।

कोर कमिटी के सदस्यों की सूची
इस कोर कमेटी में राजेश बिरला, राजेश माहेश्वरी, ताराचंद गोयल, गोविंद राम मित्तल, क्रांति जैन, विनू मेहता, नितिन विजय, वीके जेटली, विशाल गर्ग, भुवनेश लाहोटी, आनंद राठी, दीपक राजवंशी, ओम माहेश्वरी, संदीप साबू, प्रदीप दाधिच, प्रेम भाटिया, विशाल माथुर, डॉ. राकेश जिंदल, डॉ. विजय सरदाना, डॉक्टर साकेत गोयल, डॉ. सुरेश पांडे, निखलेश सेठी, मनोज राठी, सुरेंद्र गोयल विचित्र, अनिमेष जैन, एके गुप्ता, महेश गुप्ता, महेश विजय, कुलदीप माथुर, विमल बियानी, सुषमा आहूजा, अविनाश राठी, संतोष खंडेलवाल, गोवर्धन खंडेलवाल, विनोद गौतम एवं अजय जैन को शामिल किया गया है।

इनके अलावा होटल फेडरेशन आफ राजस्थान से जुड़े हुसैन खान, सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, रणविजय सिंह, अशोक माहेश्वरी, जयदेव सिंह, संदीप पाडिया, अनिल मूंदड़ा, राजकुमार माहेश्वरी, निमेश पाराशर,अजय खत्री, अलौकिक जैन, प्रदीप चांदवानी, वीरेंद्र सिंह झाला, अभिजीत सिंह, हरिओम अग्रवाल, मुरली नुवाल, शब्बर भाई, गणपत लाल शर्मा एवं पवन आहूजा को मनोनीत किया गया है।

बैठक में अलौकिक जैन, निमेश पाराशर, प्रदीप चांदवानी, नीरज भटनागर, कपिल सिद्धार्थ, विवेक शुक्ला, पवन आहूजा, नीलेश अग्रवाल एवं कौशल बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।