कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार एवं प्रसार के लिए बेंगलुरु में किया रोड शो

0
81

दक्षिण भारत के 200 से अधिक टूर ऑपरेटर्स को ट्रेवल मार्ट का दिया निमंत्रण: माहेश्वरी

कोटा। 2 ,3 एवं 4 जनवरी 2026 को कोटा में होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार -प्रसार के लिए देश के 15 महानगरों में रोड शो किए जाएंगे। पहला रोड शो शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित किया गया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि रॉयल ऑर्किड रिज़ॉर्ट, कन्वेंशन सेंटर जक्कुर फ़्लाइंग क्लब, बेल्लारी रोड के पास, अल्लासांद्रा, येलहंका बेंगलुरु में पूरे दक्षिण भारत से आए करीब 200 टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोगों के सामने हाड़ोती के संपूर्ण पर्यटन स्थलों का एलईडी के माध्यम से प्रचार किया गया।

अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक भुवनेश लाहोटी एवं निमेश पाराशर के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार को बेंगलुरु गई थी। वहां दक्षिण भारत के टूर ऑपरेटर्स द्वारा जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर एवं माउंट आबू में बहुतायात में आइटनरी बनाकर पर्यटकों को भेजा जाता है।

उनके समक्ष हाड़ोती की तीन से पांच दिन की आइटनरी बनाकर हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करने का प्रस्ताव दिया गया था। साथ ही हाडोती के सभी पर्यटन स्थलों का चित्रण व जानकारी वहां मौजूद सभी टूर ऑपरेटर को दी। भुवनेश लाहोटी एवं निमेश पाराशर ने रोड शो के दौरान पूरे दक्षिण भारत से आए दूर ऑपरेटरों को कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में आने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

सभी टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधियों ने कहा कि हम ट्रेवल मार्ट में भाग लेने और हाडोती के पर्यटन स्थलों के अवलोकन करने के बाद 3 से 5 दिन की आइटनरी बनाकर अपने क्षेत्र के पर्यटकों को हाड़ोती क्षेत्र में भेजने का भरोसा दिलाया। ताकि दक्षिण क्षेत्र के पर्यटक भी हाडोती के पयर्टन स्थलो का अवलोकन कर सके। सभी ने कहा कि नए डेस्टीनेशन के रूप में राजस्थान में नए पर्यटन सर्किट की आवश्यकता है।

उन्होंने टूर ऑपरेटरों के सामने हाड़ोती के पर्यटन स्थलों जिसमें कोटा के गढ़ पैलेस, गडरिया महादेव, मुकुंदरा टाइगर हिल, किशोर सागर तालाब, सेवन वंडर्स, मथुराधीश मंदिर, शिवपुरी धाम, सिटी पार्क, चंबल रिवर फ्रंट, कोटा डैम एवं चंबल सफारी के साथ-साथ बूंदी का रामगढ़ अभ्यारण्य, जेत सागर, तारागढ़ दुर्ग, नवलसागर, 84 खभों की छतरी, रानी जी की बावड़ी, चौथ माता मंदिर, झालावाड़ के गागरोन किला, कोलवी की गुफाएं, सूर्य मंदिर, शेरगढ़ दुर्ग, बांरा में रामगढ़ क्रेटर, भण्डदेवरा मंदिर, सोरसन अभ्यारण्य, सीताबाड़ी मंदिर सहित कई पर्यटन स्थलों का एलईडी व पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।

साथ ही हाड़ोती के कोटा डोरिया साड़ी, कोटा स्टोन, कोटा कचोरी के उत्पादन के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। टूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटन से जुड़े लोगों ने हाडोती के सभी ऐतिहासिक आधुनिक शैली के पर्यटन स्थलों की सराहना करते हुए आने वाले समय में हाड़ोती मे भ्रमण कराने और राज्य की नए डेस्टिनेशन बनाने के संकेत दिए।