हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा: ओम बिरला

0
57

ट्रेवल मार्ट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे लोकसभा अध्यक्ष बिरला

कोटा। होटल फेडरेशन राजस्थान कोटा संभाग के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंटकर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की संपूर्ण तैयारियों से अवगत करते हुए उद्घाटन समारोह में मुख्य आतिथ्य स्वीकार करने का आग्रह किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट जैसे आयोजन को हाड़ोती क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए बहु उपयोगी बनाने का प्रयास किया जाएगा। इससे हाड़ोती की अर्थव्यवस्था को मजबूत होगी।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आयोजन को इस तरह आयोजित किया जाए जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों, टूर ऑपरेटर्स, होटलइयर को पूरा आतिथ्य सत्कार मिल सके। यहां आने वाले सभी अतिथियों को यहां के सभी पर्यटन स्थलों का भ्रमण और जानकारी दी जाए। निश्चित ही इस तरह के प्रयास होंगे तो हाड़ोती पर्यटन सेक्टर के नए द्वार खोलेगा। हम हाड़ोती के पर्यटन नगरी बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को विश्वास दिलाया कि ट्रेवल मार्ट के आयोजन को सफल बनाने के लिए संपूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में कोटा संभाग केअध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव,संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने हाड़ोतीवासियों से आग्रह किया कि पर्यटन विकास की इस आहुति में सभी अपना योगदान प्रदान करें, जिससे इस आयोजन की गूंज पूरे देश में हो सके। उन्होंने कहा कि आगे भी निरंतर इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, जिससे शहर का सर्वांगीण विकास हो सके। साथ ही हमारा यह भी प्रयास है कि हाड़ोती में बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग हो, जिसके माध्यम से हाडोती के पर्यटन स्थलो का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इसे और कैसे भव्य एवं आकर्षण बनाया जाए इस पर उनका मार्गदर्शन मांगा।