कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापार एवं उद्योग से जुड़े कई संगठनों ने 2-3 एवं 4 जनवरी 2026 को कोटा में आयोजित होने वाले हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को ऐतिहासिक बनाने पर गहनता से चिंतन हुआ।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा सभांग देश के महानगरों नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता ,अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर ,चंडीगढ़ में रोड शो का आयोजन के लिए वहां के पर्यटन से जुड़ी ट्रेवल एजेंसियों ट्रैवल एजेंटो से संपर्क किया जाए।
ट्रेवल मार्ट के आयोजन को भव्य बनाने के लिए राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाए। साथ ही केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से भी आग्रह किया जाए कि देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां देने के लिए कलाकारों को कोटा में आमंत्रित किया जाए। साथ ही राजस्थान पर्यटन विभाग के माध्यम से देशभर में होने वाले ट्रेवल मार्ट में हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का चित्रण एवं जानकारी राजस्थान की स्टाल पर प्रदर्शन किया जाए।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि 12 से 14 सितंबर तीन दिन तक जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा भी स्टॉल लगाई जाएगी। जहां पर बाहर से आने वाले ट्यूर ऑपरेटर ट्यूर एजेंसियों पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के साथ बैठकें की जाएगी।
वहां लगने वाली स्टालो पर पम्पलेट के माध्यम से हाडोती के पर्यटन स्थलों की जानकारी देकर उन्हें ट्रेवल मार्ट में आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए होटल फेडरेशन की एक टीम तीन दिन तक जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में अपनी पूरी भागीदारी निभाएगी।
बैठक में दी एसएसआई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष जम्बु कुमार जैन, अमित सिंघल, कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके गुप्ता ,सचिव हरीश प्रजापति, कोटा मार्बल ग्रेनाइट उद्योग संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन, सचिव राजेंद्र कुमार जैन, कोटा व्यापार महासंघ के सलाहकार बोर्ड के निदेशक गणपत लाल शर्मा, हाडौती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोटा ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष मनीष बंसल, जनरल इंडस्ट्रीज सप्लायर्स संघ के अध्यक्ष भगवान न्याती एवं सचिव महावीर जैन सहित कई संगठनो के पदाधिकारी मौजूद थे।

