Sunday, 12 May 2024
Trending
कोटा समाचार

कोटा रेल मंड़ल में मालगाड़ी से बोलेरो के टकराने की सफल मॉकड्रिल

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा।
रेलवे प्रशासन ने पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में मालगाड़ी के डिब्बे से एक बोलेरो गाड़ी के टकराने की दुर्घटना की स्थिति में रेलकार्मिकों की आपात सजगता का मॉक ड्रिंल कर जायजा लिया और इस मॉक ड्रिंल को सफल होने का दावा किया।

पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मॉक ड्रिंल के तहत कोटा मंडल के कोटा-गंगापुरसिटी खण्ड के रणथम्भौर एवं मखोली स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 161 पर सवाई माधोपुर डिपो की आठ पहिया टावर वैगन के सड़क वाहन बोलेरो गाड़ी के साथ टकराने के कारण टावर वैगन के दो पहिये अवपथन होने एवं बोलेरों में सवार तीन व्यक्तियों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना कोटा-गंगापुर सिटी खण्ड के कर्षण पावर नियंत्रक द्वारा मंडल नियंत्रण कक्ष कोटा को समय 12.24 बजे प्राप्त होने पर कोटा मंडल पर स्थित गंगापुरसिटी स्टेशन से दुर्घटना राहत एवं चिकित्सा गाड़ी तथा दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया।

साथ ही कोटा मंडल के कोटा स्टेशन पर स्थित स्वचालित (सेल्फ प्रोपेल्ड) दुर्घटना राहत एवं चिकित्सा गाड़ी तथा दुर्घटना राहत गाड़ी को भी तत्परता से रवाना किया गया। इसके अलावा कोटा – गंगापुरसिटी खण्ड में फील्ड निरीक्षण के लिए सड़क मार्ग से पहुंचे वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ने इस घटना को दोपहर 1.17 बजे घटना (मॉक ड्रिल) घोषित किया गया एवं रेलवे के कार्मिकों की सजगता एवं कार्य प्रणाली तथा आपदा राहत उपकरणों की कार्यशीलता को परखा गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मॉकड्रिंल में रेलवे के संरक्षा विभाग, यान्त्रिक विभाग, कर्षण वितरण विभाग, अभियान्त्रिकी विभाग, वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, चिकित्सा विभाग, कार्मिक विभाग एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों इत्यादि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस आयोजन का क्रियान्वयन मंडल रेल प्रबन्धक, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (T & I),अपर मंडल रेल प्रबन्धक (O & A) की देख-रेख में किया गया।

About author

Articles

लेटेस्ट हिंदी समाचारों का पोर्टल। हर कदम आपके साथ चले। देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, गेजेट्स, स्टॉक मार्केट, निवेश, टैक्स एवं फाइनेंशियल समाचारों के लिए www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पढ़िए। समाचार मोबाइल, डेस्कटॉप और टेबलेट पर पढ़ने के लिए आज ही लॉग ऑन कीजिये www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पर।
Related posts
कोटा समाचार

रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में नकली घी बनने का अंदेशा, कारखाना सीज

-कृष्ण बलदेव हाडा – कोटा। राजस्थान…
Read more
हेल्थ

कोटा ब्लड बैंक रियायती दामों पर करेगा ब्लड की जांच, थैलेसीमिया दिवस पर घोषणा

कोटा। International Thalassemia Day: कोटा ब्लड बैंक…
Read more
कोटा समाचार

मानवता, करुणा और एकजुटता की याद दिलाता है विश्व रेडक्रॉस डे: राजेश बिरला

कोटा। World Red Cross Day celebrated: नोबेल शांति…
Read more
Newsletter
Become a Trendsetter
Sign up for Davenport’s Daily Digest and get the best of Davenport, tailored for you.