कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर पयर्टन सचिव जैन 20 को कोटा आएंगे

0
64

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल जयपुर में पर्यटन सचिव से मिला

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। जिसके तहत होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान की अध्यक्षता में के पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन से भेटकर कोटा में ट्रेवल मार्ट आयोजित करने का ज्ञापन सौंपा।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि कोटा में ट्रैवल मार्ट को लेकर बुधवार को जयपुर मे पयर्टन विभाग के सचिव रवि जैन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। उन्होंने रवि जैन को बताया कोटा एक प्रमुख एजुकेशनल डेस्टिनेशन है। जहां पर सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं। सही प्रोत्साहन और मार्केटिंग के माध्यम से इसे एक अगला बड़ा पर्यटन केंद्र बनाया जा सकता है।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान इस प्रयास को संपूर्ण राजस्थान पर्यटन के विकास के लिए एक मील का पत्थर मानता है। उन्होंने मुख्य सचिव से निवेदन किया कि राजस्थान के पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में और हाड़ौती में भरपूर संभावनाएं हैं। कोटा में कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन कर कोटा को उसकी वास्तविक पहचान दिलाने में सहायक बनें। बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे ।

प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन ने कहा कि इसके लिए वह 20 अप्रैल को कोटा की यात्रा जाएंगे। जहां वे संभावित स्थानों का निरीक्षण करेंगे और कोटा ट्रैवल मार्ट के आयोजन की रूपरेखा तैयार करेंगे। यह पहल कोटा को पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने होटल फेडरेशन राजस्थान की प्रदेश टीम का कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन के लिए किये जा रहे प्रयासों पर आभार व्यक्त किया है।