आल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कोटा में अभिनन्दन
कोटा। ऑल इण्डिया कार डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नोवेल के कोटा आगमन पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर जे. एस. नोवेल को अशोक माहेश्वरी ने होटल फेडरेशन द्वारा प्रकाशित सम्पूर्ण हाड़ौती के पर्यटन स्थलो की बनाई गयी सेवीनियर भेंट की एवं हाड़ौती के सम्पूर्ण पयर्टन स्थलो के बारे मे चर्चा की। माहेश्वरी ने जे एस नोवेल से आग्रह किया आल इन्डिया कार डीलर्स एसोसिएशन की पूरे देश में हजारो की तादाद मे शाखाएं हैं।

उन्होंने इनके माध्यम से हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने कोटा में 2, 3 एवं 4 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के लिये पूरे देश से कार डीलर्स की शाखाओं के अध्यक्ष एवं उनकी टीम को आमन्त्रित किया। दिल्ली में ट्रेवल मार्ट के लिए होने वाले रोड शो में सहयोग देने का भी आग्रह किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष को कोटा के पयर्टन स्थलो का अवलोकन को भी करवाया गया ।
ऑल इण्डिया कार डीलर्स एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नोवेल ने कोटा के पर्यटन स्थलों को रमणीय स्थल बताया एवं कोटा शहर को बहुत ही सुन्दर शहर बताते हुए कहा कि ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन की देश के 26 राज्यों में शांखाएं हैं। उन्होंने कहा कि उनका एक मजबूत संगठन है।
उन्होंने कहा कि फरवरी मे ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के 25 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक बैठक दिल्ली मे आयोजित हो रही है। इसमें उन्होंने होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया एवं कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट को लेकर इस माह दिल्ली में होने वाले रोड शो के लिए सहयोग देने की बात कही। उन्होंने इसके लिए हाड़ौती के पर्यटन स्थलों की प्रचार प्रसार सामग्री भी मांगी।
इस अवसर पर ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर एस ढ़ल, राजस्थान के उपाध्यक्ष काका हरविन्दर सिंह सहित कई पदाधिकारियो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नोवेल का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि कोटा को पर्यटन नगरी बनाने के लिए यहां के व्यापार संघ, होटल फेडरेशन सहित सभी संस्थाएं निरन्तर प्रयास कर रही है। उन सभी के सामूहिक प्रयासो से कोटा मे जनवरी माह में आयोजित होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के माध्यम से सम्पूर्ण हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

