हाड़ौती में मेडिकल पर्यटन विकास को लेकर राजस्थान मेडेक्स अवार्ड का आयोजन
कोटा। हाड़ौती के पर्यटन को बढ़ाने के लिए मेडिकल पर्यटन विकास को लेकर राजस्थान मेडेक्स अवार्ड का आयोजन बुधवार की रात को बूंदी रोड स्थित एक होटल पर आयोजित किया गया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा और कार्यक्रम संयोजक रिषभ भार्गव ने बताया कि इस आयोजन में फिल्म अभिनेत्री एवं मिसेस इंडिया रह चुकी सेलिब्रिटी डॉ. अदिति गावित्रीकर मुख्य अतिथि थीं । इस आयोजन में कोटा में मेडिकल टूरिज्म के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर डॉक्टर अदिति गावित्रीकर ने कहा कि किसी भी शहर के पर्यटन को विकसित करने के लिए वहां की मेडीकल व्यवस्था उच्च श्रेणी की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोटा बहुत ही सुंदर शहर है। यहां पर पर्यटन स्थलों की भरमार है।

अगर मेडिकल क्षेत्र को भी बेहतरीन रूप से विकसित किया जाए तो यहां मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने कोटा शहर का भ्रमण किया और कोटा कचोरी एवं राजस्थानी खाने का मजा लिया। यहां उन्होंने कोटा शहर को अति सुंदर शहर और पर्यटन सर्किट बताते हुए कहा कि अगर प्रचार प्रसार किया जाए तो कोटा को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाया जा सकता है।
इसके लिए जो भी आप मुझसे सहयोग लेना चाहते हैं इसके लिए वे तैयार हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रचार करेंगी। इस अवसर पर डॉ. एम एल अग्रवाल, डॉ रवि भार्गव, डॉ. सुरेश पांडे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कोटा मेडिकल क्षेत्र के विकास के लिए यहां पर उच्च स्तरीय मेडिकल सेवाएं और सभी तरह की बीमारियों का संपूर्ण इलाज की व्यवस्था विकसित होना चाहिए, जिससे इलाज के लिए यहां के निवासियों को बाहर नहीं जाकर कोटा में इलाज करवा सकें।
आज सबसे अधिक आवश्यकता यहां पर प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोटा शहर देश के हर बड़े शहर से जुड़ा हुआ है। शीघ्र भारतमाला रोड भी यहां से शुरू होने जा रहा है, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई कमी नहीं है। वर्तमान में कोटा को पर्यटन नगरी बनाने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा मुहिम छेड़ी दी गई है, निश्चित ही आने वाले समय में कोटा मेडिकल हब के रूप में भी जाना जाएगा।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि दिसंबर /जनवरी माह में प्रस्तावित हाड़ौती कोटा ट्रेवल मार्ट की तैयारियों को लेकर फेडरेशन उन सभी क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है, जिससे हाड़ौती के पर्यटन को देश के मानचित्र पर लाया जा सके। उसके लिए यहां पर नाइट टूरिज्म, विलेज टूरिज्म ,मेडिकल टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, धार्मिक टूरिज्म,औद्योगिक टूरिज्म एवं एजुकेशन टूरिज्म की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा सोलर इंडस्ट्री एवं आईटी सेक्टर के लिए भी प्रयास जारी है। पिछले दिनों फिल्म अभिनेत्री मनारा चोपड़ा को बुलाकर मेडिकल, एजुकेशन, इंडस्ट्रियल, टूरिज्म को लेकर लेंगेसी एवार्ड का बड़ा आयोजन किया गया था।
इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर मेडिकल क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए डॉ. सुरेश कुमार पांडे, डॉ. चन्द्रशेखर सुशील, डॉ. एम.एल. अग्रवाल डॉ. के. के. कंजौलिया, डॉ. विनय गुलाटी, डॉ. जसविंदर सहित कई डॉक्टरों को राजस्थान मेडिक्स अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।
आईएमए के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं सचिव मनीष बोहरा ने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान अर्बन हेराल्ड द्वारा कोटा को मेडिकल हब बनाने की दिशा में यह आयोजन किया गया है, जो कोटा को पर्यटन नगरी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस तरह के अवार्ड देने से लोगों में उत्साहवर्धन के साथ-साथ मेडिकल के विकास को और गति देने के लिए प्रयास होते हैं।
उन्होंने बताया कि कोटा में पर्यटन विकास को लेकर वे निरंतर सेलिब्रिटी को यहां पर बुलाकर उनको हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवा रहे है। मुंबई से फिल्म मेकर बुलाकर उनके माध्यम से यहां के पर्यटन स्थलों की शॉर्ट फिल्मों का निर्माण कराया जा रहा है। चंबल सफारी, मुकुंदरा अभ्यारण्य पर एक फिल्म बनाई जा रही है, जो नवंबर माह तक पूरी हो जाएगी।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों धार्मिक पुरातत्व धरोहर को लेकर भी शॉर्ट फिल्मों बनाई जा रही है, जिसके माध्यम से पूरे देश में हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो सकेगा। उन्होंने कोटा के डॉक्टर को सम्मानित करने पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग और अर्बन हेराल्ड का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अर्बन हेराल्ड के निदेशक रिषभ भार्गव ने बताया कि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाडोती के पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी और पर्यटन विकास की संभावनाओं पर एक सेवीनियर का गत वर्ष प्रकाशन किया गया था, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रसार कर हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का प्रचार किया गया था।
उसी के चलते दिसंबर जनवरी माह में प्रस्तावित कोटा ट्रेवल मार्ट में हाड़ौती के पर्यटन स्थलोंका समावेश एवं यहां की भौगोलिक सांस्कृतिक धरोहर की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक और बेहतरीन सेविनियर के प्रकाशन की भी तैयारियां चल रही हैं, जिसका विमोचन कोटा ट्रैवल मार्ट में किया जाएगा।

