हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखकर कोटा के प्रबुद्धजन अभिभूत हुए
कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर बनाई गई कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नई धानमंडी स्थित एक होटल पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला ने की।
होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि बैठक में 2, 3 एवं 4 जनवरी 2026 को होने वाले कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट एवं हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि एक रोड शो बेंगलुरु में 200 से अधिक दक्षिण भारत के टूर ऑपरेटर्स और दूसरा रोड शो दिल्ली में संसद भवन में 300 से अधिक ट्यूर ऑपरेटर कंपनियों के सीईओ स्टेक होल्डरों के साथ हुआ, जो अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक रहा। रोड शो में आए ट्यूर आपरेटर्स ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में अपनी पूरी भागीदारी निभाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी चालू कर दिए हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी एवं कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि बेंगलुरु एवं दिल्ली में जो रोड शो आयोजित हुए उनमें हाडोती के प्रचार प्रसार के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से हाडोती के पर्यटन स्थलों का प्रजेंटेशन दिया गया। दिल्ली में आयोजित रोड में वे स्वयं भी उपस्थित थे, जो शत प्रतिशत सफल रहा।
स्टेक होल्डर मीट के दौरान ट्यूर ऑपरेटर कंपनियों ने हाडोती को नया डेस्टिनेशन बताया। उन्होंने बताया कि हाड़ोती में ऐतिहासिक, पुरातत्व, जंगल, जल एवं आधुनिक पर्यटन स्थलों का समावेश है, जो आज के समय में सबसे ज्यादा पर्यटकों को लुभाता है। ऐसा पूरे देश में कहीं नहीं है, निश्चित ही हाडोती आने वाले समय में एक नई डेस्टिनेशन साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोटा को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
एसएसआई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा की कोटा में हवाई सेवा की स्थापना की तैयारी शुरू हो चुकी है। हमें पर्यटन एवं औद्योगिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए कोटा के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने का प्रयास करना होगा। इसके लिए केडीए द्वारा शंभूपुरा में गोदाम के लिए जमीन अलॉट करने के साथ-साथ वहां पर फाइव स्टार होटल के लिए भी भूखण्ड आवंटित किए जाएं। शहर के मुख्य कनेक्टिविटी से सीधी सड़कों का निर्माण किया जाए, ताकि आवागमन सुगम हो सके।
डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि प्रथम तो हमें कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को सफल करना चाहिए। साथ ही राजस्थान के प्रमुख पर्यटन शहरों से कोटा की कनेक्टिविटी को जोड़ा जाना चाहिए। कैरियर पॉइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दिखाए गए चित्रण के साथ-साथ उसकी संपूर्ण जानकारी भी बताई जानी चाहिए, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां के पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी मिल सके।
मोशन के निदेशक नितिन विजय ने कहा यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म हमें भेजी जाए। हम कोटा आने वाले हर छात्रों के अभिभावकों को जो यहां आकर अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं, उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से हम इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भेजेंगे।
डॉक्टर साकेत गोयल ने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की छोटी-छोटी 90 सेकंड की वीडियो बनाई जाए, जिसका फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए। साथ ही यहां के पर्यटन स्थलों की जानकारी हम कोचिंग के विद्यार्थियों के माध्यम से भी देकर इसका प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
इस अवसर पर शुभम बिल्डर्स के दीपक राजवंशी ने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में कोटा के वृहद उद्योगों की जानकारी भी दी जानी चाहिए। क्योंकि पर्यटक यहां के पर्यटन स्थल के साथ-साथ यहां की औद्योगिक इकाइयों का भी अवलोकन करने आते हैं ।
श्रीराम रेयन्स के पूर्व सीओ वी के जेटली ने कहा कि कोटा को पर्यटन नगरी के साथ-साथ फिल्म सिटी भी बनाना चाहिए। क्योंकि फिल्मों के माध्यम से सबसे ज्यादा प्रचार प्रसार होता है। इसके लिए यहां पर फिल्मों की शूटिंग के लिए उन्हें फिल्म प्रोड्यूसर को प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जानी चाहिए ताकि वह यहां पर ज्यादा से ज्यादा शूटिंग कर सकें।
उद्यमी प्रमोद पालीवाल ने कहा कि हाड़ोती में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक कोर ट्यूर टीम बनाई जाए, जो यहां की होटल रेस्टोरेंट टैक्सी एवं पर्यटन स्थलों के गाइडों को प्रशिक्षित कर सके और हम पर्यटकों को अच्छी से अच्छी सुविधा दे सकें।
बैठक में लायंस क्लब की सुषमा आहुजा, कोर कमेटी के सदस्य अंकुर गुप्ता, अनिल मूंदड़ा, कोशल बंसल, निखलेश सेठी, भुवनेश लाहोटी, भाटिया एंड कंपनी के निदेशक प्रेम भाटिया, महेश गुप्ता, कुलदीप माथुर, सुशील जैन, मुरली नुवाल, प्रदीप दाधिच, सुरेंद्र गोयल विचित्र, मनोज राठी, देवेंद्र कुमार जैन, पवन मूंदड़ा, हेमंत जैन, कोटा इवेंट संगठन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, टूर ऑपरेटर निमेष पाराशर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
सभी ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखकर कहा कि इसमें संपूर्ण हाडोती के पर्यटन स्थलों को बेहतरीन तरीके से चित्रण किया गया है। कई पर्यटन स्थल तो उन्होंने भी आज तक नहीं देखे हैं। जिस तरह इन पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है, निश्चित ही यह बहुत खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं।
राजेश बिरला का अभिनंदन किया
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की राष्ट्रीय इकाई के चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त करने पर राजेश बिरला का होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड के निदेशकों द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया।

