कोटा के पर्यटन विकास की दिशा में एक और पहल, एक माह में फिल्म स्टूडियो का शुभारंभ

0
113

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि हाड़ौती में पर्यटन विकास को बढ़ाने के लिए निरंतर किये जा रहे हैं। प्रयासों के तहत एक बड़ी सौगात शीघ्र ही फिल्म स्टूडियो के रूप में कोटा को मिलने जा रही है।

पिछले 6 माह से निरंतर इस दिशा में मुंबई की फिल्म प्रोडक्शन की एक बड़ी टीम के साथ कोटा के प्रतिष्ठित व्यवसाई द्वारा कोटा में फिल्म स्टूडियो की स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है। इस स्टूडियो को एक माह के अंदर-अंदर शुरू कर दिया जाएगा, जिसका निर्माण स्थाई रूप से किया जा रहा है। इसका निर्माण मुंबई की प्रसिद्ध फिल्म प्रोडक्शन टीमों की देखरेख में फिल्म मेकर की आवश्यकता अनुसार किया जा रहा है।

अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से होटल फेडरेशन कोटा व हाड़ौती में पर्यटन विकास के हर पहलू पर मंथन कर रही है अनुभवी फिल्म प्रोडक्शन एवं इससे जुड़े कलाकारों से हमारे द्वारा की गई चर्चा के अनुसार सभी फिल्म विशेषज्ञों ने हमें यह राय दी की कोटा में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरिन लोकेशन व स्थान है, जिसमें चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, मुकुंदरा अभ्यारण्य, चंबल रीवर, ऐतिहासिक प्राकृतिक संपदा से भरपूर पर्यटन स्थल हैं। अगर इस दिशा में प्रयास होते हैं तो कोटा में संपूर्ण फिल्म सिटी बनाने की सभी पात्रता मौजूद है।

माहेश्वरी ने कहा कि आज के परिवेश में हम लोग देखे तो जहां-जहां भी फिल्मों की शूटिंग हुई है, उनके माध्यम से उस शहर के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार हुआ है। इस स्टूडियो का दो लोकेशन पर स्थाई रूप से कार्य चल रहा है, जिसमें से एक लोकेशन स्थाई रूप से बन गई है, जिसमें वह सभी संसाधन उपलब्ध हैं जो फिल्म शूटिंग के लिए चाहिए।

इसके लिए कोटा के प्रसिद्ध व्यवसाई द्वारा कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने एवं पर्यटन विकास के लिए आई नई सोच को अंजाम देने के लिए एक बड़ी पहल की है। निश्चित ही आने वाले समय में कोटा को संपूर्ण फिल्म सिटी बनाने की दिशा में फिल्म स्टूडियो की स्थापना एक बड़े हब के रूप में साबित होगा। देशभर की फिल्म प्रोडक्शन टीमें कोटा में आ सकेगी।

इस अवसर पर चंबल फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने कोटा में फिल्म स्टूडियो की स्थापना का स्वागत करते हुए बताया कि इससे कोटा की लोकल प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। फिल्म प्रोडक्शन एवं पोस्ट प्रोडक्शन का सारा कार्य फिल्म स्टूडियो में ही हो जाएगा। कोटा में फिल्म स्टूडियो के बनने से यहां पर लोकल कलाकारों को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा अगले वर्ष दो फिल्मों की शूटिंग कोटा में शुरू होने वाली है। साथ ही चंबल रिवर एवं मुकुंदरा अभ्यारण्य की डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाई जा रही हैं। जो नवंबर माह में रिलीज कर दी जाएगी। इटली की फिल्म सफेद जिसकी 20 दिनों तक कोटा के कई स्थलों पर शूटिंग हुई जो शीघ्र रिलीज होने वाली है, जिनका प्रमोशन भी कोटा में ही शीघ्र किया जाएगा।

कोटा में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल ने फिल्म स्टूडियो की स्थापना को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि कोटा में फिल्मांकन के बेहतरीन स्थल व लोकेशन है। फिल्म स्टूडियो बनने से फिल्मों की शूटिंग करने के लिए यहां स्टूडियो की स्थापना होने से से समस्त सुविधाएं मिल जाएगी।

पिछले वर्ष करीब 25 फिल्मों की शूटिंग कोटा व हाड़ौती संभाग में हुई है, अगर कोटा में स्टूडियो की स्थापना हो जाती है तो यहां पर फिल्मों की शूटिंग में बेतहाशा वृद्धि होगी। क्योंकि हाड़ौती में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल एवं लोकेशन है। लेकिन सरकारी नियमों एवं शुल्क की अधिकता से यहां पर्याप्त मात्रा में शूंटिंग नहीं हो पाती है।

रिवर फ्रंट पर भी शूटिंग का शुल्क बहुत अधिक है। इसे भी कम किया जाना चाहिए। साथ नियमों में सरलीकरण किया जाना चाहिए। कई जगह पर ड्रोन की परमिशन नहीं दी जाती, उससे भी हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः नियमो में सरलीकरण व शुल्क मे कमी होना चाहिए। ताकि यहां के पर्यटन स्थलों एवं लोकेशन का देश-विदेश में प्रचार प्रसार हो सके।